खाटू श्याम का मंदिर राजस्थान राज्य के सीकर जिले के खाटू गांव में स्थित है जिसको बाबा खाटू श्याम का मुख्य मंदिर माना जाता है और हम आज आप लोगों को इस शानदार आर्टिकल में खाटू श्याम जाने के रास्ते, के साथ साथ श्री खाटू श्याम विशाल मंदिर, खाटू श्याम धर्मशाला बुकिंग, खाटू श्याम का और भी विशेष जानकारी देने वाले हैं ।
तो इसलिए, आप इस आर्टिकल को जरूर पढ़ें। पूरा पढ़ने के बाद, श्री खाटू श्याम जी के मंदिर के बारे में पूरी जानकारी हो जाएगी। जब खाटू श्याम बाबा का दर्शन करने के लिए जाएंगे तब आपको किसी से कुछ भी पूछने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
खाटू श्याम कहां पर हैं व उनके मंदिर
खाटू श्याम के भक्त पूरी दुनिया में है और इंटरनेट पर खाटू श्याम जाने के रास्ते भी खोजते रहते हैं और आप भी बाबा खाटू श्याम का दर्शन जरूर करना चाहते हैं तो इसको पूरा पढ़ लेने के बाद आप भारत में किसी भी राज्य से क्यों ना हो, आप बिना किसी से कुछ पूछे बस और ट्रेन से मंदिर तक पहुंच सकते हैं ।
खाटू श्याम मंदिर राजस्थान से – नियर रेलवे स्टेशन
नजदीकी रेलवे स्टेशन खाटू श्याम मंदिर का रिंग्स है अगर आप दूसरे राज्यों से बाबा खाटू श्याम मंदिर का दर्शन करने के लिए आ रहे हैं तो सबसे पहले आप लोग यह ध्यान जरूर दें कि आप जिस ट्रेन में टिकट बुक कर रहे हैं वह रिंग्स तक जाती है या नहीं।
लेकिन फिर भी बहुत सारी ट्रेन है जो आपको डायरेक्ट रिंगस रेलवे स्टेशन तक लेकर जाएगी और रिंग्स रेलवे स्टेशन से बाबा खाटू श्याम मंदिर की दूरी लगभग 18 किलोमीटर की है और यहां से खाटू श्याम मंदिर तक जाने के लिए आपके पास बस, और ऑटो, दोनों की सुविधा उपलब्ध है।
खाटू श्याम जाने का रास्ता – कैसे जाएं?
खाटू श्याम मंदिर पहुंचने के लिए आप बस, ट्रेन या फ्लाइट ये तीनों में से कोई भी चुन सकते हैं ये सुविधाएँ उपलब्ध हैं जिस भी रास्ते से आप जाना चाहते हैं वो अब आपके जाने के ऊपर निर्भर करता है कि आप अपने यात्रा को किस प्रकार से करना चाहते हैं। बस, ट्रेन या फ्लाइट से ।
खाटू श्याम मंदिर जाने के लिए पहले आपको राजस्थान के सीकर जिले के खाटू गांव में पहुंचना होगा फिर वहां से आप जा सकते हैं बाबा खाटू श्याम का विशाल मंदिर में, इसी मंदिर को खाटू श्याम बाबा का सर्वश्रेष्ठ मंदिर माना जाता है।
राजस्थान की जयपुर से खाटू श्याम मंदिर की दूरी 86 किलोमीटर है और जयपुर से आपको जाने में लगभग 2 घंटे तक का समय लग जाएगा ।
By Bus – बस से खाटू श्याम जाने का रास्ता
आप अगर अपनी यात्रा को बस से पूरा करना चाहते हैं तो सीधे राजस्थान की राजधानी जयपुर पहुंच कर वहां से बाबा खाटू श्याम जाने के लिए बस ले कर, अपनी यात्रा शुरू कर सकते हैं।
या फिर सीधे आप राजस्थान के सीकर जिले के लिए बस पकड़े। आपको पूरे राजस्थान में कोई भी जगह से सीकर जिले के लिए सरकारी बस और प्राइवेट बस मिल जायेगा जो बस आपको बाबा खाटू श्याम का मंदिर सीकर तक जाएगी।
सीकर से बाबा खाटू श्याम का मंदिर 46 किलोमीटर की दूरी पर है और पहुंचने के लिए आपको लगभग 1 घंटे तक का समय लग जाता है। खाटू श्याम मंदिर के पास ही लगभग 1 किलोमीटर की दूरी पर खाटू बस स्टैंड भी बना हुआ है तो बस से खाटू श्याम मंदिर पहुंचने के लिए आपको किसी भी प्रकार का असुविधा नहीं होने वाला है ।
आप कोई लोकल सवारी गाड़ी और प्राइवेट कार पकड़ कर जा सकते हैं, इस तरह आप बाबा खाटू श्याम मंदिर तक बस से पहुंच सकते हैं।
By Train – ट्रेन से खाटू श्याम मंदिर पहुंचने का रास्ता
आप अगर खाटू श्याम मंदिर ट्रैन से जाना चाहते हैं तो ट्रैन के रास्ते पूरा डिटेल में जान ले ट्रैन में ट्रेवल करने से पहले। आप बड़े आसानी से बाबा खाटू श्याम मंदिर तक पहुंच सकते हैं।
आप अगर खाटू श्याम मंदिर ट्रैन से जाना चाहते हैं तो ट्रैन के रास्ते पूरा डिटेल में जान ले ट्रैन में ट्रेवल करने से पहले। आप बड़े आसानी से बाबा खाटू श्याम मंदिर तक पहुंच सकते हैं।
अगर आप दूसरे राज्यो से train के रास्ते पहुंचाना चाहते हैं तो आप पहले आप जयपुर के लिए ट्रेन पकड़े जो पूरे भारत से जयपुर के लिए ट्रेन कनेक्टेड है जिसे आप जयपुर आराम से पहुंच सकते हैं ।
जब आपका ट्रैन जयपुर पहुँच जाने के बाद, जयपुर से सीकर जाने का दो साधन से आप जयपुर से बाबा खाटू श्याम दर्शन के लिए जा सकते हैं ट्रेन से और दूसरा बस से।
अगर आप ट्रेन से ही इस पूरे सफर को करना चाहते हैं तो जयपुर से रिंग्स रेलवे स्टेशन के लिए ट्रेन पकड़ना होगा। खाटू श्याम का सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन का नाम रिंग्स है। यहां पर उतर कर और यहां से आप फिर प्राइवेट कार या लोकल सवारी ले जा सकते हैं।
जयपुर से खाटू तक का पॉपुलर ट्रेन
22995 – मंडोर एक्सप्रेस
22977 – जेपी जू एक्सप्रेस
20488 – मालाणी एक्सप्रेस
20843 – बीएसपी भगतनी सुपरफास्ट एक्सप्रेस
14646 – शालीमार एक्सप्रेस
12468 – लीलण एक्सप्रेस
14814 – भोपाल जू एक्सप्रेस
12307 – हावड़ा जोधपुर एक्सप्रेस
खाटू श्याम आप जिसे कार या लोकल ट्रांसपोर्ट से कर सकते हैं।
अगर आप जयपुर रेलवे स्टेशन पहुंचने के बाद अपना आगे की यात्रा बस से पूरी करना चाहते हैं तो आप जयपुर बस डिपो या फिर सिंधी कैंप से खाटू श्याम के लिए बस जाती है तो आप वहां से बस पकड़ के खाटू बस स्टैंड तक पहुंच सकते हैं
बस से पूरी करना चाहते हैं तो जयपुर बस डिपो या सिंधी कैंप से खाटू श्याम के लिए बस जाती है वहां से बस से खाटू बस स्टैंड पहुंच जाए
जहां से खाटू श्याम का मंदिर 1 किलोमीटर की दूरी पर ही है। आप जिसे कार या लोकल ट्रांसपोर्ट से कर सकते हैं।
अगर आप दूसरे राज्यो से train के रास्ते जाना चाहते हैं तो आप सबसे पहले आप जयपुर के लिए ट्रेन पकड़े जो पूरे भारत से जयपुर के लिए ट्रेन है।
जब ट्रैन से जयपुर पहुँच जाने के बाद आपके पास दो साधन से आप बाबा खाटू श्याम दर्शन के लिए पहुंच सकते हैं ट्रेन और दूसरा बस।
अगर आप जयपुर से ट्रेन से ही इस पूरे सफर को करना चाहते हैं तो जयपुर से रिंग्स रेलवे स्टेशन के लिए ट्रेन पकड़ना होगा। खाटू श्याम का नजदीकी रेलवे स्टेशन का नाम रिंग्स है।
By Flight – खाटू श्याम मंदिर जाने का रास्ता
आप अगर फ्लाइट से बाबा खाटू श्याम मंदिर जाना चाहते हैं तो इसके लिए बाबा खाटू श्याम मंदिर के लिए सबसे नजदीकी एयरपोर्ट जयपुर है, आपको जयपुर के लिए फ्लाइट का टिकट बुक करन होगा हैं। उसके बाद जयपुर पहुंचना होगा।
जयपुर एयरपोर्ट पर उतरने के बाद प्राइवेट कार या ट्रैन से यात्रा करना सही होगा और आप चाहे तो बस से भी जा सकते है।
आगे की यात्रा आपको सड़क के रास्ते या ट्रेन से ही पूरी करना होगा। जयपुर से खाटू श्याम मंदिर जाने का रास्ता, ट्रेन और बस दोनों से जाने के लिए ऊपर बताया है आप उसे जान ले।
खाटू श्याम जी के दर्शन के लिए ऑनलाइन बुकिंग सेवा
खाटू श्याम जी का अच्छे से दर्शन कराने के लिए मंदिर में एक अलग लाइन बनाई गई है और जिसके लिए आपको ऑनलाइन बुकिंग करना होगा और जोकि बिल्कुल ही फ्री रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन पोर्टल से शुरू किया गया है । जिसे आप https://online.shrishyammandir.com/ पर जाकर अपना फ्री में बुकिंग सकते हैं।
Note – मंदिर में बनाई गई एक अलग लाइन के लिए ये जरुरी है कि – ऑनलाइन बुकिंग में 40% से ज़्यादा दिव्यांगजनों और 70 साल से अधिक बुज़ुर्गों होता है।
इस आर्टिकल में पूरा अंत तक बने रहे, और इस विशेष जानकारी का लाभ उठाएं !
श्री खाटू श्याम विशाल मंदिर
वैसे तो पूरे भारत में बाबा खाटू श्याम के बहुत से मंदिर बने हुए हैं लेकिन राजस्थान के सीकर जिले के खाटू गांव में स्थित बाबा खाटू श्याम का मंदिर सबसे मुख्य मंदिर माना जाता है ।
श्री खाटू श्याम विशाल मंदिर पहुंचने की परंपरा बहुत ही पुराना है और कलयुग में श्री कृष्ण भगवान को ही “खाटू श्याम” का रूप माना जाता है।
श्री खाटू श्याम मंदिर का निर्माण
श्री खाटू श्याम का यह विशाल मंदिर 1027 ई° को तत्कालीन राजा रूप सिंह चौहान और उनकी पत्नी नर्मदा देवी ने करवाया था।
हालांकि उसके बाद तत्कालीन जोधपुर के राजा के आदेश पर उनके दीवान अभय सिंह ने इस पुराने मंदिर को फिर से इस स्थान पर ही बनवाया।
श्री खाटू श्याम जी का मंदिर में आरती का समय
आरती का समय सर्दी और गर्मी में अलग अलग होता है :-
आरती का नाम | गर्मी में | सर्दी में |
मंगला आरती | सुबह – 4:30 बजे | सुबह – 5:30 बजे |
श्रृंगार आरती | सुबह – 7:00 बजे | सुबह – 8:00 बजे |
भोग आरती | सुबह – 12:30 बजे | सुबह – 12:30 बजे |
संध्या आरती | शाम – 7:30 बजे | शाम – 6:30 बजे |
शयन आरती | रात्रि – 10:00 बजे | रात्रि – 9:00 बजे |
बाबा खाटू श्याम मंदिर खुला है क्या ? खाटू श्याम मंदिर कब खुलेगा
बाबा खाटू श्याम का मंदिर पूरे साल खुला रहता है और पूरे देश दुनिया से बाबा श्याम के भक्त खाटू मंदिर तक पहुंचाते रहते हैं लेकिन इस बार 8 नवंबर 2023 को मंदिर बंद रहेगा।
दीपावली से पहले मंदिर की साफ सफाई करने के लिए मंदिर को 7/11/23 को रात्रि 10:00 से लेकर 8/11/23 सायं काल 5:00 बजे तक मंदिर बंद रहेगा।
लेकिन ऐसा कभी-कभी होता है किसी त्योहार पर साफ सफाई करने के लिए ही मंदिर को बंद किया जाता है अन्यथा यह मंदिर पूरे साल भक्तों के लिए खुला रहता है।
खाटू श्याम मंदिर के आस-पास घूमने वाली जगह
खाटू श्याम मंदिर के आसपास बहुत सी घूमने वाली जगह मौजूद है जहां पर आप अपने दोस्तों और परिवार के साथ जाकर घूम सकते हैं और राजस्थान की परंपरागत और संस्कृति धरोहर को भी देख सकते हैं जिसमें से हम आपको कुछ जगह के बारे में बताने जा रहे हैं जो इस प्रकार से है।
श्री श्याम कुंड, जीण माता मंदिर, वीर हनुमान मंदिर, गणेश्वर धाम, लक्ष्मण गढ़ किला, गौरी शंकर मंदिर, सालासर बालाजी मंदिर, Shri Shyam Vatika
आप इन स्थानों पर भी जरूर जाए यह वही स्थान है जो बाबा खाटू श्याम मंदिर के आसपास मौजूद है।
खाटू श्याम फ्री धर्मशाला
खाटू श्याम बाबा के मंदिर के आसपास कोई भी फ्री में धर्मशाला नहीं है आपको धर्मशाला में रुकने के लिए कुछ ना कुछ चार्ज तो जरूर देना पड़ेगा,
मंदिर के आस पास बहुत कम चार्ज में बेहतरीन सुविधा वाला धर्मशाला बहुत ही आसानी से मिल जाता है
अगर आप सेपरेट रूम चाहते हैं तो वह भी मिल जाएगा और अगर आपको केवल सोने के लिए एक बेड चाहिए तो वह भी धर्मशाला आपको मिल जाएगा जिसका चार्ज बहुत ही कम होता है।
खाटू श्याम धर्मशाला बुकिंग
खाटू श्याम मंदिर के पास 500 मीटर के दायरे में बहुत सारे धर्मशाला मौजूद है अपने बजट के हिसाब से अपनी बुकिंग कर सकते हैं।
अगर आप चाहे तो ऑनलाइन भी खाटू श्याम में रुकने के लिए धर्मशाला बुक कर सकते हैं क्योंकि कई बार अचानक बहुत सारे श्रद्धालु खाटू श्याम मंदिर दर्शन करने के लिए पहुंच जाते हैं उस समय धर्मशाला बुकिंग करने में बहुत दिक्कत होती है।
तो ऐसे में आप जब खाटू श्याम दर्शन करने के लिए जाएं तो आप ऑनलाइन भी खाटू श्याम धर्मशाला बुकिंग कर सकते हैं ।
FAQ
1. खाटू श्याम मंदिर कहां स्थित है ?
खाटू श्याम मंदिर राजस्थान राज्य के सीकर जिले के खाटू गांव में स्थित है और खाटू गांव में स्थित बाबा श्याम के मंदिर को ही खाटू बाबा का मुख्य मंदिर माना जाता है।
2. खाटू श्याम बाबा को हारे का सहारा क्यों कहा जाता है ?
बाबा खाटू श्याम को हर का सहारा इसलिए कहा जाता है कि बाबा श्याम अपने माता से यह वचन लेकर गए थे कि युद्ध में जो भी हारेगा मैं उसका साथ दूंगा।
3. खाटू श्याम का पुराना नाम क्या है ?
बाबा खाटू श्याम का पुराना नाम बर्बरीक है।
4. खाटू श्याम का मेला कब लगता है ?
बाबा खाटू श्याम का मेला होली से पहले फाल्गुन शुक्ल प्रतिपदा तिथि से द्वादश तिथि तक लगता है।
5. बाबा श्याम का निशान किसका प्रतीक है ?
बाबा श्याम का निशान विजय का प्रतीक है।
क्या बिना बुकिंग के खाटू श्याम जा सकते हैं?
हाँ, आप बिना बुकिंग के खाटू श्याम जाकर दर्शन कर सकते हैं लिए अगर आपके साथ कोई 70 साल से अधिक उम्र बुज़ुर्ग हैं आया फिर कोई दिव्यांगजनो तो आप इनके लिए ऑनलाइन बुकिंग (https://online.shrishyammandir.com/) कर सकते हैं जिससे वो अच्छे से दर्शन कर पाए, मंदिर में इसके दर्शन के लिए अलग से लाइन बनाई गई है।
Conclusion
आप लोग इस शानदार आर्टिकल में Khatu shyam कैसे जाएं, के साथ-साथ पूरी विस्तृत जानकारी आप लोगों ने जाना है और हमें उम्मीद है कि खाटू श्याम बाबा के बारे में या रोचक जानकारी जान करके आप लोगों को बहुत ही अच्छा लगा होगा।
आप लोग इस आर्टिकल GhumoGhOOmao.com पर पढ़ रहे हैं और हमने आप लोगों के लिए इसी तरह की और भी धार्मिक स्थल के बारे में जानकारियां लिखी हुई है
आप उन आर्टिकल को भी जरूर पढ़ ले और अगर इस आर्टिकल को पूरा पढ़ने के बाद आपके मन में कोई सवाल अधूरा रह गया हो तो आप कमेंट करके पूछे हम उसका जवाब आपको जरूर देंगे।
Hi, मैं पूजा हूँ और मुझे घूमना और घूमने बारे में जानकारी देना बहुत पसंद है मैंने कई जगहों की यात्रा की है आप मेरे इस GhumoGhoomao.com से सफर पर जाने से पहले जानेंगे कि कहाँ घूमें, यात्रो को मजेदार कैसे बनाएं, सस्ते-अच्छे-होटल की जानकारी। उम्मीद है की मेरे द्वारा दिया जानकारी आपके यात्रा आसान बनाएगा!