खाटू श्याम के आस पास घूमने के बेहतरीन जगह के बारे मे इस आर्टिकल मे आपको बताएंगे। जिससे आप खाटू श्याम के दर्शन कर लेने के बाद, खाटू के आस पास के जगह को भी घूमना सके।
ऐसे बहुत से लोग होते है जो खाटू के आस पास के जगह को भी घूमना चाहते है लेकिन हो सकता है कुछ ऐसे जगहों की पूरी तरह से जानकारिया नहीं होता है जिससे वो उन जगहों को घुमके पाए, तो मैं आपको उन सभी जानकारियों जानने में मदद करुगा ताकि आप खाटू के दर्शन के बाद या पहले भी घूम सके।
वैसे बाबा खाटू का दर्शन करने के लिए श्रद्धालू और प्रयटक पूरे देश दुनिया से सालो भर यहा पहुंचते रहते है लेकिन सब दर्शन के बाद तो नहीं घूमते हैं पर कुछ तो जरूर ही घूमते हैं इन जगहों में से कुछ जगह को।
आप बिल्कुल सही जगह पहुंच गये है, अब आप लोग हमारे साथ इस आर्टिकल मे पुरा अंत तक बने रहे और उन सभी घूमने आस पास जगह और वहां जाने के बारे में जान लीजिए, जिससे आपको कोई परेशानी ना हो।
खाटू श्याम के आसपास घूमने की जगह
ऐसा बहुत से लोग व भक्तों के मन में होता है। जब वह बाबा का दर्शन कर लिए होते हैं। तो वह सोचते हैं कि खाटू श्याम के आसपास क्या-क्या घूमने वाला जगह है। जहां पर घुमा जा सके, तो हम आप लोगों को इसके बारे में बेहतरीन जानकारी देने वाले हैं। जो इस प्रकार से है।
श्री श्याम कुंड
यह खाटू श्याम मंदिर से 400 मीटर की दूरी पर बना हुआ है श्याम कुंड। मान्यता यह है कि श्री श्याम कुंड में एक बार नहा (स्नान) लेने से इंसान के सभी पाप कट जाते हैं।
श्री श्याम कुंड को खाटू श्याम पवित्र जलाशय भी कहा जाता है। यह पूरे साल यहा जल भरा रहता है।
श्री श्याम वाटिका
खाटू श्याम मंदिर से श्री श्याम वाटिका थोड़े ही पर है। श्री श्याम वाटिका से ही फूल तोड़कर बाबा खाटू श्याम को चढ़ाया जाता है
और मान्यता इसका यह है कि जो लोग श्याम वाटिका से फूल लेकर खाटू श्याम को चढ़ाते हैं। तो उनका मनोकामना बहुत जल्दी पूरा हो जाता है।
गोल्डन वाटर पार्क
गोल्डन वाटर पार्क में जाने के लिए एंट्री फीस भी देना पड़ता है। और इस वाटर पार्क में वाटर एक्टिविटीज, से लेकर लाकर कॉस्टयूम, के साथ-साथ। खाने-पीने की पूरी व्यवस्था होती है।
खाटू श्याम मंदिर से गोल्डन वाटर पार्क 3.2 किलोमीटर की दूरी पर है। और इस वाटर पार्क को खाटू श्याम वाटर पार्क के नाम से भी जाना जाता है।
जीण माता मंदिर
जीण माता मंदिर माँ दुर्गा को समर्पित है। इन्हें चौहान राजवंश के कुलदेवी के रूप में भी पूजा जाता है।
खाटू श्याम मंदिर से जीण माता मंदिर की दूरी 45 से 1 घंटे में पूरा कर पहुंच जाएंगे, यह एक पुराना बना हुआ है। जीण माता मंदिर का पुराना नाम जयंतीमाला मंदिर था। और यह मंदिर लगभग 1000 साल पुराना है।
राजस्थानी शैली में बना हुआ यह मंदिर श्रद्धालुओं को आस्था से भर देता है।
वीर हनुमान मंदिर
यह मंदिर श्री खाटू श्याम मंदिर से 50 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। और वीर हनुमान मंदिर सामोद पर्वत पर बना हुआ है। और इस मंदिर में हनुमान जी की 6 फीट की विशाल मूर्ति भी स्थापित है।
इस मंदिर में जाने के लिए आपको लगभग 1100 सीढीओ की चढ़ाई करना पड़ेगा। और मंदिर प्रशासन की तरफ से भक्तों को रुकने के लिए पूरी व्यवस्था किया गया है।
श्री सालासर बालाजी
श्री सालासर बालाजी मंदिर राजस्थान के चूरू जिले में स्थित है। और सीकर जिले से इसकी दूरी लगभग 57 किलोमीटर की है।
इस जगह कि मान्यता यह है। कि जो भक्त यहां पर आते हैं वह कभी खाली हाथ नहीं जाते। श्री सालासर बालाजी अपने भक्तों की सभी मनोकामना पूरा करते हैं।
लक्ष्मणगढ़ किला
लक्ष्मणगढ़ किला यह राजस्थान का ऐतिहासिक किला है। जो राजस्थानी शैली में बना हुआ है। लक्ष्मणगढ़ किला खाटू श्याम मंदिर से 70 किलोमीटर की दूरी पर है और
लक्ष्मणगढ़ किले का निर्माण 1805 में सीकर के राव राजा लक्ष्मण सिंह ने करवाया था। और इसके बाद लक्ष्मण सिंह ने 1864 में लक्ष्मण गांव भी बसाया था।
आपको लक्ष्मणगढ़ किले में देखने के लिए बहुत सारी ऐतिहासिक चीज भी मिल जाएगी।
गणेश्वर धाम
गणेश्वर धाम खाटू श्याम मंदिर से 76 किलोमीटर की दूरी पर है। और यह मंदिर भगवान शिव को समर्पित है। और इस मंदिर के आसपास 24 और मंदिर बने हुए हैं।
गणेश्वर धाम तीन तरह से दर्शनीय है
- प्राकृतिक झरने के लिए
- ताम्र युगीन संस्कृति
- गणेश्वर धाम मंदिर
इस जगह को पुरातत्व विभाग के द्वारा खुदाई करने पर तांबे के बहुत से टुकड़े, मछली पकड़ने वाला कांटा, तांबे की चूड़ियां, मिट्टी के बर्तन, जैसे बहुत समान मिला।
इस जगह को हड़प्पा काल से भी जोड़ा जाता है। खाटू श्याम के आसपास घूमने की जगह के बारे में आप लोगों ने जाना।
देवगढ़ महल
खाटू श्याम जी के आस पास घूमने के लिए अच्छा समय (बेस्ट टाइम)
किसी भी जगह घूमने जाने के लिए मौसम और अच्छा समय के बारे मे जान लेना बहुत जरूरी है। आपको खाटू श्याम जी और खाटू के आसपास घूमने के लिए बेस्ट टाइम – अक्टूबर से लेकर मार्च तक का महीने है
क्योंकि इस समय का मौसम नूरानी होता है जो कि पर्यटक को घूमने के लिए सबसे अच्छा समय है
खाटू श्याम जी का मंदिर राजस्थान में है जो भारत का सबसे गर्म राज्य राजस्थान है तो गर्मी के महीने में इसके आसपास घूमना, पर्यटकों या आस पास घूमने वालो के लिए परेशानी भरा हो जाता है।
खाटू श्याम के आस पास रुकने का जगह
जब भी हम कही जाने का सोचते हैं तो ज्यादातर मन में यह सवाल भी खटकता रहता है कि आसपास रुकने का जगह, तो अब खाटू श्याम के आसपास रुकने का जगह कहां है। इनके बारे में जानकारी निचे दिए है कि वहां प्रयटको के रुकने के लिए यहा सभी तरह के व्यवस्था मौजूद है और कैसे ले सकते हैं :-
धर्मशाला – रुकने का जगह
आपको रुकने के लिए बहुत धर्मशाला यहाँ मिल जाएंगे और हर धर्मशाला मे आप को अलग अलग व्यवस्था भी मिल जाएगा। यहाँ पे दो तरह से धर्मशाला ले सकते हैं
एक धर्मशाला जो सिर्फ और सिर्फ आपको धर्मशाला रुकने की सुविधा देते हैं और
दूसरा धर्मशाला जो आपको रुकने की सुविधा के साथ साथ भोजन की भी सुविधा देते हैं
यह अब आप के उपर है कि आप किस तरह के धर्मशाला मे रुकना चाहते है केवल ठहरने के लिए धर्मशाला लेना है या भोजन साथ धर्मशाला लेना है
होटल खाटू श्याम के आस पास
आपको बाबा खाटू के आस पास बहुत से होटल मिल जायेगे। आप अपने पैसे और पॉकेट के अनुसार चुन सकते हैं
अगर आपके पास कम पैसे में यात्रा को करना चाहते हैं तो सस्ता होटल ले सकते हैं जो आपको 1000 रुपया के आस पास मिल जायेगा।
यदि आप आपको रुकने के साथ साथ राजस्थान के राजसी ठाट बाट का भी अनुभव कराते हैं हलाकि इन होटल मे रुकना साधारण होटल की तुलना मे थोड़ा महंगा जरूर होता है लेकिन ऐसे होटलों मे रुकना आप को राजस्थान के धरती पर होने का अनुभव जरूर करवा देगा जिसको आप कभी भूल नही पाएंगे।
खाटू श्याम जी के आसपास खरीदारी – shopping
खाटू श्याम जी के आस पास शॉपिंग के लिए कई सारे लोकल मार्किट और मॉल हैं जो सीकर से काम ही दुरी पर है और यहाँ का पॉपुलर बाजार में से एक है अगर आप का इच्छा है शॉपिंग का तो जा सकते है निचे सब का डिटेल में दुरी बतया है।
गोविंदम बाजार | सीकर से | 0.3 किमी |
लक्ष्मी बाजार | सीकर से | 0.8 किमी |
दीवान बाजार | सीकर से | 1.1 किमी |
हरिचंद बाजार | सीकर से | 3 किमी |
अगर आप सीकर से खरीदारी (shopping) कर के एक सुखद और स्मृति अनुभव दे सकते है।
यहां पहुंचने वाले ज्यादातर लोग दूसरे राज्यों के हि होते है और उन के मन मे यहा के फेमस चीज को खरीदने का भी इरादा होता है तो बता दे की खरीदारी करने के लिए खाटू श्याम के आसपास बहुत दुकान मौजूद है जहा से आप बाबा खाटू श्याम के ध्वज और प्रसाद खरीद सकते हैं।
मंदिर दर्शन के बाद घूमने लायक बेहतरीन जगहें – जानिए
खाटू श्याम मंदिर का दर्शन करने के बाद, पास में घूमने के लिए बहुत-सी बेहतरीन जगह मौजूद हैं जिनको जानकर आप उन जगहों पर जा सकेंगे जो आपको एक अच्छा और सुखद यात्रा का महसूस करेगा। जिसके बारे में एक-एक कर के बताया है निचे :-
जयपुर सिटी
मंदिर का दर्शन करने के बाद आप जयपुर सिटी घूमने के लिए जा सकते हैं खाटू श्याम मंदिर से जयपुर सिटी ( 90.2 km ) की दूरी पर है जयपुर सिटी तक पहुंचने में आपको 1 घंटे 43 मिनट तक का समय लग सकता है Via NH52
हवा महल जयपुर
जयपुर पहुंचने के बाद आप जयपुर की शान हवा महल को भी देख सकते हैं जो की विश्व प्रसिद्ध धरोहरों में से एक है और आप इस जगह कई विदेशी पर्यटकों को भी घूमते हुए देख सकते हैं हवा महल 5 मंजिला ऊंचा महल है जो बिना निव के बना हुआ है जो राजस्थानी स्थापत्य का बेजोड़ नमूना है
जयपुर का जंतर मंतर
अगर आप जयपुर सिटी में पहुंच गए हैं तो जयपुर का जंतर मंतर मिस नहीं कर सकते यह एक ऐतिहासिक खगोलीय वेधशाला है जो जयपुर सिटी मैं स्थित है साल 2020 मैं इसे विश्व विरासत का दर्जा भी मिल चुका है जो भारत का 23 वा और जयपुर का पहला सांस्कृतिक धरोहर मैं शामिल है
ताजमहल आगरा
विश्व के सात अजूबों में से एक अजूबा आगरा का ताजमहल भी है जिसको देखने के लिए पूरी दुनिया के लोग आते रहते हैं और अगर आप भी दर्शन करने के बाद इस जगह जाना चाहते हैं तो आपको 5 घंटे 46 मिनट तक का समय बीकानेर आगरा रोड से लग जाएगा
आगरा का लाल किला
आगरा के ताजमहल से आगरा का लाल किला ( 2.6 km ) की दूरी पर है और इसे आगरा फोर्ट के नाम से भी जाना जाता है और आप आगरा के लाल किला से ताजमहल का दिलखुश कर देने वाला दृश्य भी आप को देखने को मिलेगा और इस जगह से ताजमहल बहुत बेहतरीन और पुरा दिखता है
माथुरा
दर्शन करने के बाद आप मथुरा भी जा सकते हैं और जाने के लिए आपको 5 घंटे 44 मिनट तक का समय लग जाएगा बीकानेर आगरा रोड से।
मथुरा पहुंचकर आप भगवान श्री कृष्ण जन्मस्थली का दर्शन कर सकेंगे और इसके साथ-साथ आपको मथुरा में देखने के लिए तमाम ऐतिहासिक भवन और मंदिर आपको मिल जाएंगे जो आपके अंदर से भक्तिमय कर देंगे।
Vrindavan
आपको घूमने के लिए भगवान श्री कृष्ण से जुड़ा हुआ एक और धार्मिक स्थल मौजूद है जहां पहुंचने के लिए आपको 6 घंटे 5 मिनट तक का समय लग जाएगा और खाटू से वृंदावन जाने के लिए भी आपको बीकानेर आगरा हाईवे से ही होकर जाना होगा।
अगर आप मथुरा पहुंचने के बाद वृंदावन जाना चाहते हैं तो आपको बस 14 मिनट तक का समय लगेगा और आपको वृंदावन का प्रेम मंदिर भी घूमने का सौभाग्य प्राप्त होगा।
पुष्कर
खाटू श्याम से पुष्कर जाने के लिए आपको 4 घंटा 11 मिनट का समय लगेगा Nh 48 से और पुष्कर में आप ब्रह्मा जी का इकलौता विश्व प्रसिद्ध मंदिर देख सकेंगे।
और पुष्कर में एक प्रसिद्ध पुष्कर झील भी मौजूद है और हर साल अक्टूबर से लेकर नवंबर के महीने में पुष्कर का विश्व प्रसिद्ध मेला भी लगता है तो आप इस मेले को भी देख सकते हैं
अजमेर
खाटू श्याम से अजमेर जाने के लिए 4 घंटे का समय लगेगा NH 48 से अजमेर में आपको बहुत ऐतिहासिक किले भी देखने को मिल जाएंगे।
और अजमेर में विश्व प्रसिद्ध जैन मंदिर भी स्थित है और आप अजमेर शहर के सात अजूबों को भी देख सकेंगे जो घूमने के लिए बहुत बेहतरीन जगह है
FAQ
खाटू श्याम का दर्शन करने किस महीने में जाएं ?
आप अक्टूबर से लेकर मार्च तक खाटू श्याम का दर्शन करने जा सकते हैं
बाबा खाटू श्याम को क्या चढ़ाया जाता है ?
खाटू श्याम को प्रसाद के रूप में दाल बाटी चूरमा और मावे के पेड़े को चढ़ाया जाता है
खाटू श्याम का नजदीकी रेलवे स्टेशन कौन सा है ?
खाटू श्याम का नजदीकी रेलवे स्टेशन रिंग्स है जहां से बाबा खाटू श्याम की दूरी 18 किलोमीटर की है
खाटू श्याम का नजदीकी बस स्टैंड कितनी दूरी पर है ?
खाटू श्याम का नजदीकी बस स्टैंड 1.5Km की दूरी पर है
Conclusion
आप इस शानदार आर्टिकल में खाटू श्याम के आसपास घूमने की जगह के बारे में आपने जाना और हमें उम्मीद है कि यह जानकारी आपको बहुत अच्छी लगी होगी और आप खाटू श्याम का यात्रा अक्टूबर से लेकर मार्च तक कर सकते हैं खाटू श्याम दर्शन करने के लिए यह महीना बहुत ही अच्छा है
आप इस आर्टिकल को GhumoGhOOmao.com पर पढ़ रहे हैं और हमने यात्रा से संबंधित और भी बेहतरीन जगहो के बारे में अपने इस वेबसाइट में लिखा हुआ है आप उन आर्टिकल को भी जरूर पढ़ ले और इस आर्टिकल को पूरा अंत तक पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद
पूरी जानकारी गंगा सागर dham कहां है, गंगासागर घूमने की जगह
Hi, मैं पूजा हूँ और मुझे घूमना और घूमने बारे में जानकारी देना बहुत पसंद है मैंने कई जगहों की यात्रा की है आप मेरे इस GhumoGhoomao.com से सफर पर जाने से पहले जानेंगे कि कहाँ घूमें, यात्रो को मजेदार कैसे बनाएं, सस्ते-अच्छे-होटल की जानकारी। उम्मीद है की मेरे द्वारा दिया जानकारी आपके यात्रा आसान बनाएगा!