बहुत से लोगों को यह पता है कि खाटू श्याम बाबा का मंदिर गुलाबी शहर जयपुर में है क्योंकि जयपुर से खाटू श्याम बाबा का मंदिर लगभग 90 किलोमीटर दूर है तो इसलिए बाहर के लोग सबसे पहले जयपुर में ही पहुंचते हैं।
इसका एक और वजह है कि जयपुर से सीधा रास्ता बाबा खाटू श्याम मंदिर तक जाता है तो इसलिए बहुत से लोग पहले जयपुर पहुंचते हैं और उसके बाद लोग खाटू श्याम बाबा के दर्शन करने के लिए प्रस्थान करते हैं।
लेकिन जो लोग पहली बार बाबा का दर्शन करने के लिए जयपुर से जाते हैं तो उनके मन में बहुत सारे ऐसे सवाल होते हैं कि जैसे जयपुर से बाबा खाटू श्याम मंदिर कैसे जाएं , जयपुर से खाटू श्याम बाबा मंदिर का किराया कितना है, जयपुर से खाटू श्याम की दूरी कितनी है, जयपुर से खाटू श्याम, जैसे अनेकों अनेक सवालों के जवाब आप लोगों को इस शानदार आर्टिकल मिल जाएंगे।
तो इसलिए आप लोग हमारे साथ इस विशेष आर्टिकल में पूरा अंत तक बने रहें और जयपुर से खाटू श्याम बाबा मंदिर तक जाने की पूरी दूसरी जानकारी जाने और साथ में हम आपको उदयपुर से भी खाटू श्याम बाबा की दूरी कितनी है के साथ-साथ कैसे जाएं के बारे में पूरी जानकारी जानने वाले हैं तो चलिए अब अपने धार्मिक यात्रा पर चलते हैं।
जयपुर से खाटू श्याम मंदिर कैसे जाएं (Jaipur se Khatu Shyam Jane ki Jankar)
जयपुर से खाटू श्याम की दूरी 80 किलोमीटर है और जयपुर से खाटू श्याम जाने के लिए तीन तरह के विकल्प हैं आप अपने मर्जी के हिसाब से तीनों में से किसी एक से सफर करके जयपुर से खाटू श्याम तक जा सकते हैं जो इस प्रकार से है।
1. बस से
2. टैक्सी से
3. ट्रेन से
जयपुर से खाटू श्याम मंदिर जाने के लिए साधन इस प्रकार से है आप अपने मन मुताबिक साधन से जयपुर से खाटू श्याम मंदिर जा सकते हैं।
इस लिंक पर क्लिक करके जयपुर से खाटू श्याम जाने के बारे में पूरी डिटेल से जानकारी जान सकते हैं।

Jaipur Khatu shyam Distance – जयपुर से खाटू श्याम
जयपुर से खाटू श्याम का डिस्टेंस 80 किलोमीटर का है और जाने में लगभग 3 घंटे लगते हैं बस से और अगर टैक्सी से जाएंगे तो इसकी आधे समय लगभग डेढ़ घंटे में जयपुर से खाटू श्याम पहुंच सकते हैं।
क्योंकि बस से जाने में थोड़ा समय अधिक इसलिए लगता है की सवारी बीच-बीच में चढ़ती और उतरती रहती है इसलिए बस को भी बार-बार रुकना पड़ता है।
और अगर आप टैक्सी बुक करके जयपुर से खाटू श्याम जाते हैं तो यह आपको डायरेक्ट जयपुर से खाटू श्याम तक लेकर जाएगा और यह आपके 3 घंटे के सफर को लगभग आधे समय में पहुंचा देगा।
जयपुर से खाटू श्याम बस का किराया
जयपुर से खाटू श्याम बस का किराया अलग-अलग से है जब आप जयपुर से खाटू श्याम तक जाने के लिए राजस्थान सरकार की बस से जाएंगे तो उसका किराया 250 से 300 के बीच का है।
और वही जवाब किसी प्राइवेट AC स्लीपर बस से जयपुर से खाटू श्याम जाएंगे तो इसके लिए आपको ₹500 से लेकर ₹1500 तक भी देना पड़ सकता है जो बस के लग्जरी सफर के हिसाब से आपको देने होंगे।
Jaipur to खाटू श्याम ट्रेन
जयपुर से खाटू श्याम ट्रेन से जाने के लिए रेलवे ने बहुत सी ट्रेन की सुविधा दी हुई है जो आपको जयपुर से खाटू श्याम बाबा के नजदीकी रेलवे स्टेशन रिंग्स तक लेकर जाएगी।
और हम आपको जयपुर से खाटू श्याम जाने वाली कुछ ट्रेनों के बारे में भी बताने वाले हैं जो इस प्रकार से है
Jaipur se Khatu Shyam Jane ka train
1. Mandore Express यह ट्रेन पूरे सप्ताह जयपुर से खाटू श्याम बाबा के लिए जाती है जिसका अंतिम गंतव्य Mandore Jaction है।
2. Kota Sgnr Express या ट्रेन भी पूरे सप्ताह जयपुर से खाटू श्याम बाबा के नजदीकी रेलवे स्टेशन रिंग्स से होकर गुजरती है।
3. Ranthambhore Express और यह ट्रेन भी पूरे सप्ताह जयपुर से rings से होकर गुजरती है तो आप is train से खाटू श्याम बाबा का दर्शन कर सकते हैं।
यह सारी ट्रेनें जयपुर से रिंग्स होकर गुजरती हैं और पूरे सप्ताह चलती हैं आप इन ट्रेनों से जयपुर से खाटू श्याम की नजदीकी रेलवे स्टेशन तक जा सकते हैं।
जयपुर से खाटू श्याम जी बस
जयपुर से खाटू श्याम जी बस से जाने के लिए आपको जयपुर बस स्टैंड से बस पकड़ के जाना होगा और इसके सिवा भी आपको जयपुर में सिंधी कैंप, अजमेर पुलिया, मेट्रो प्लाजा जयपुर, Flyover पिलर नंबर 176, पिलर नंबर 177, से आपको बहुत से बस जयपुर से खाटू श्याम जाने की मिल जाएगी और जयपुर रोडवेज बस स्टैंड की पहली बस जो खाटू श्याम दरबार तक जाती है वह सुबह के 4:30 से निकलती है।
और जयपुर रोडवेज बस खाटू श्याम जाने वाली सबसे आखिरी बस शाम के 5:30 बजे से निकलती है लेकिन कुछ प्राइवेट बस रात में भी जयपुर से खाटू श्याम बाबा के लिए सफर तय करती हैं तो जयपुर से खाटू श्याम जी बस से जाने के लिए किसी भी प्रकार का दिक्कत नहीं होने वाला आप अपने मन मुताबिक शेड्यूल से जयपुर से खाटू श्याम जी बस की सवारी करके जा सकते हैं।
बाबा खाटू श्याम मंदिर राजस्थान में
बाबा खाटू श्याम मंदिर राजस्थान के सीकर जिले के खाटू गांव में स्थित है और अपने देश में जितने भी खाटू श्याम जी के मंदिर हैं उन सभी मंदिरों में सबसे प्रबल मंदिर की मान्यता इसी जगह की है।
इसका निर्माण 975 साल पहले नर्मदा देवी और उनके पति रूप सिंह चौहान ने करवाया था लेकिन इस मंदिर का दोबारा मरम्मत 1720 में उस क्षेत्र के तत्कालीन राजा के आदेश देने पर दीवान अभय सिंह जी ने करवाया।
और मान्यता यह है कि जो भी इस मंदिर में अपनी मनोकामना लेकर जाता है तो उसकी मनोकामना खाटू श्याम जी पूरी कर देते हैं तो इसीलिए पूरी दुनिया से श्रद्धालु सीकर जिले की खाटू गांव में स्थित खाटू बाबा मंदिर का दर्शन करने जाते हैं।
Ringas से खाटू श्याम कितने किलोमीटर है
Rings बाबा खाटू श्याम का सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन और rings से खाटू श्याम लगभग 18 किलोमीटर है और खाटू श्याम मंदिर के सबसे नजदीक रेलवे स्टेशन होने की वजह से यहां भीड़ भी बहुत अधिक होती है क्योंकि दूसरे राज्यों से आने वाले श्रद्धालु ट्रेन से रिंगस ही पहुंचाते हैं।
और फिर रिंगस से खाटू श्याम जी मंदिर जाने के लिए ऑटो, बस, या टैक्सी से जाते हैं और जाने में लगभग 35 से 40 मिनट तक का समय लगता है।
खाटू श्याम मंदिर कब जाना चाहिए
यह सवाल बहुत से श्रद्धालुओं के मन में है जो खाटू श्याम मंदिर जाना चाहते हैं तो हम आपको बता दें कि खाटू श्याम मंदिर जाने के लिए सबसे अच्छा दिन एकादशी का माना जाता है लेकिन श्रद्धालु पूरे साले यहां पर आते रहते हैं।
लेकिन खाटू श्याम मंदिर जाने के लिए आप किसी भी दिन जा सकते हैं बस आपके मन में श्रद्धा का भाव होना चाहिए आप अपने मन मुताबिक और अपने समय को देखते हुए जब चाहे तब खाटू श्याम मंदिर जा सकते हैं।
लेकिन आप जब भी खाटू श्याम मंदिर जाएं तो ध्यान दें कि दिन रविवार का ना हो क्योंकि इस दिन आप आरती में तो भाग ले सकते हैं लेकिन खाटू बाबा का दर्शन नहीं कर सकते हैं रविवार के दिन खाटू बाबा का दरबार नहीं खुलता बाकी आप जब चाहे तब खाटू बाबा मंदिर जा सकते हैं।
उदयपुर से खाटू श्याम मंदिर कितना किलोमीटर है
उदयपुर से खाटू श्याम मंदिर 437.7 किलोमीटर है और उदयपुर से खाटू श्याम मंदिर जाने में लगभग 8 घंटे तक का समय लगता है।
और उदयपुर से खाटू श्याम मंदिर जाने के लिए आपके पास बहुत से बस और ट्रेन मौजूद है आप अपने मन मुताबिक ट्रेन से या बस से उदयपुर से खाटू श्याम जा सकते हैं।
दिल्ली से खाटू श्याम कितना किलोमीटर है
दिल्ली से खाटू श्याम की दूरी 286.6 किलोमीटर है और दिल्ली से भी खाटू श्याम बाबा दर्शन के लिए अनेक ट्रेन और बस उपलब्ध है और अगर आप दिल्ली से फ्लाइट से बाबा खाटू श्याम मंदिर जाना चाहते हैं तो आपको पहले जयपुर जाना होगा क्योंकि बाबा खाटू श्याम मंदिर का सबसे नजदीकी एयरपोर्ट जयपुर में ही है।
आप इस लिंक पर क्लिक करके दिल्ली से खाटू श्याम जाने की पूरी का जानकारी ले सकते है।
जयपुर से खाटू श्याम Car डिस्टेंस
जयपुर से खाटू श्याम Car डिस्टेंस लगभग 80 किलोमीटर का है और जाने में लगभग 1 घंटे 40 मिनट लगते हैं और आपको जयपुर से खाटू श्याम Car से जाने के लिए आपको जयपुर से सवाई जय सिंह हाईवे NH 11 से जाना होगा।
खाटू श्याम जाने के लिए क्या करें
खाटू श्याम जाने के लिए आपके मन में श्रद्धा भाव होना चाहिए और सफर पूरा करने के लिए आपके पास पर्याप्त धन होना भी जरूरी है क्योंकि जब आप खाटू श्याम बाबा के दरबार में पहुंचेंगे तब आपको बाबा को चढ़ाने के लिए प्रसाद
और खुद व्यवस्थित होकर धार्मिक यात्रा संपन्न करने के लिए उपयुक्त धन के साथ बाबा के दरबार में जाना आपके लिए महत्वपूर्ण हो सकता है लेकिन सबसे जरूरी आपके मन में सेवा भाव और बाबा के लिए श्रद्धा होना जरूरी है ।
खाटू श्याम मंदिर राजस्थान कहां है
खाटू श्याम मंदिर राजस्थान में स्थित है जो राजस्थान के सीकर जिले के खाटू गांव में बना हुआ है और खाटू बाबा के जितने भी मंदिर पूरे देश में हैं उन सभी मंदिरों में सबसे महत्वपूर्ण खाटू गांव में बना खाटू श्याम मंदिर की मान्यता है और इसे ही बाबा खाटू श्याम का Main मंदिर कहा जाता है।
और कलयुग में बाबा खाटू श्याम को भक्तों का मनोकामना पूरा करने वाले भगवान के रूप में जाना जाता है और इन्हें “हारे का सहारा भी कहते हैं” और आप जब भी बाबा श्याम के दरबार में पहुंचेंगे तो “हारे का सहारा बाबा श्याम हमारा” का नारा लगाते हुए बाबा श्याम के भक्तों को देख सकते हैं।
और आप खुद भी इस नारा को लगाते हुए ही बाबा का दर्शन करने जाएंगे।
FAQ
1. खाटू श्याम मंदिर कहां स्थित है ?
खाटू श्याम मंदिर राजस्थान राज्य के सीकर जिले में खाटू गांव में स्थित हैजो खाटू बाबा के सभी मंदिरों में सबसे प्रमुख मंदिर है।
2. दिल्ली से खाटू श्याम की दूरी कितनी है ?
दिल्ली से खाटू श्याम की दूरी 286.6 किलोमीटर है।
3. खाटू श्याम कब जाएं ?
खाटू श्याम जाने के लिए एकादशी का दिन सबसे फलदाई माना जाता है लेकिन आप किसी भी दिन खाटू श्याम जा सकते हैं बस आपके मन में श्रद्धा का भाव होना चाहिए।
4. जयपुर टू खाटू श्याम डिस्टेंस ?
जयपुर से खाटू श्याम की दूरी 80 किलोमीटर की है।
5. उदयपुर से खाटू श्याम कितना किलोमीटर है ?
उदयपुर से खाटू श्याम बाबा की दूरी 437.7 किलोमीटर है और जाने में लगभग 8 घंटे का समय लगता है।
6. खाटू श्याम जाने के लिए क्या करें ?
खाटू श्याम जाने के लिए आपके मन में श्रद्धा भाव होना चाहिए और सफर पूरा करने के लिए आपके पास पर्याप्त धन होना भी जरूरी है, जब आप खाटू श्याम बाबा के दरबार में पहुंचेंगे तब आपको बाबा को चढ़ाने के लिए प्रसाद और खुद व्यवस्थित होकर धार्मिक यात्रा संपन्न करे। ये सब बाबा के दरबार में जाना आपके लिए महत्वपूर्ण हो सकता है ।
7. जयपुर से खाटू श्याम बस का किराया ?
अगर आप राजस्थान सरकार की रोडवेज बस से सफर करेंगे तो आपको ₹250 से ₹300 रुपए तक का किराया लग सकता है ।
लेकिन जब आप प्राइवेट AC / Sleeper कोच बस से सफर करेंगे तो आपको ₹500 से लेकर ₹1500 रुपए तक का किराया देना पड़ सकता है।
8.जयपुर से खाटू श्याम जी मंदिर जाने के साधन ?
जयपुर से खाटू श्याम जी मंदिर जाने के बहुत से साधन उपलब्ध हैं आप अपने मन मुताबिक साधन से जा सकते हैं जैसे ट्रेन, बस, टैक्सी, और Car से आप जयपुर से खाटू श्याम जी मंदिर जा सकते हैं।
9. जयपुर से खाटू श्याम ट्रेन ?
जयपुर से खाटू श्याम जाने की लिए बहुत सी ट्रेन उपलब्ध है लेकिन हम आपके पूरे सप्ताह चलने वाली कुछ चुनिंदा ट्रेन के बारे में बता रहे हैं जो ये हैं:-
- Mandore Express
- Kota Sgnr Express
- Ranthambhore Express
यह सभी ट्रेन जयपुर से बाबा खाटू श्याम के नजदीक रेलवे स्टेशन रिंग्स के लिए पूरे सप्ताह चलती हैं आप अपने शेड्यूल के हिसाब से इन ट्रेनों से सफर करके जा सकते हैं।
10. जयपुर से खाटू श्याम Distance By Car
जयपुर से खाटू श्याम CAR से जाने के लिए लगभग 80 किलोमीटर की दूरी आपको तय करनी होगी जयपुर से खाटू श्याम जाने के लिए सवाई जयसिंह हाईवे NH 11, से आपको सफर करना होगा और CAR से जाने में आपको 1 घंटे 40 मिनट तक का समय लगभग लग जाता है।
video – Jaipur to Khatu shyam
Conclusion
आप लोगों ने इस शानदार आर्टिकल में Jaipur Se Khatu Shyam के बारे में पूरी विस्तृत जानकारी जाना है और हमें उम्मीद है कि खाटू श्याम जी के बारे में यह विशेष जानकारी जान के आप लोगों को बहुत अच्छा लगा होगा।
क्योंकि हमने सभी तरह से आप लोगों को खाटू श्याम जाने के बारे में बताया और आप लोगों ने इसके साथ-साथ दिल्ली और उदयपुर से भी खाटू श्याम की दूरी के बारे में जाना जिसे आप लोग इंटरनेट पर अधिकतर सर्च करते रहते हैं
आप लोग इस आर्टिकल को ghumoghoomao.com पर पढ़ रहे हैं और अपने आप लोगों के लिए पिछले पोस्ट में खाटू श्याम बाबा के बारे में और भी विस्तार से बताया है जिसे जानने के बाद आप लोग खुद को खाटू श्याम बाबा का दर्शन करने से नहीं रोक सकते, इसलिए खाटू श्याम बाबा के महात्म भरे पोस्ट को भी जरूर पढ़ें और इस पोस्ट को पूरा अंत तक हमारे साथ पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद
Hi, मैं पूजा हूँ और मुझे घूमना और घूमने बारे में जानकारी देना बहुत पसंद है मैंने कई जगहों की यात्रा की है आप मेरे इस GhumoGhoomao.com से सफर पर जाने से पहले जानेंगे कि कहाँ घूमें, यात्रो को मजेदार कैसे बनाएं, सस्ते-अच्छे-होटल की जानकारी। उम्मीद है की मेरे द्वारा दिया जानकारी आपके यात्रा आसान बनाएगा!