दिल्ली से खाटू श्याम कैसे जाएं? Delhi se Khatu Shyam

खाटू श्याम बाबा का दर्शन करने की इच्छा तो लगभग सभी लोगों का है लेकिन वही बाबा के दरबार में पहुंचता है जिसको बाबा बुलाते हैं लेकिन बहुत से लोग ऐसे भी हैं जिनको रास्ता नहीं पता कि खाटू बाबा के दरबार में कैसे जाएं

लोग इंटरनेट पर ढूंढते भी रहते हैं कि खाटू श्याम कैसे जाएं, इंटरनेट पर खाटू बाबा के दरबार में जाने का रास्ता तो मिल जाता है लेकिन प्रॉपर गाइड नहीं मिलती जिस वजह से जाने में अनेकों दिक्कतों का सामना उठाना पड़ता है

लेकिन हम आपको अपने इस शानदार आर्टिकल में खाटू बाबा का दर्शन कैसे करें, के बारे में पूरी इनफॉरमेशन आप लोगों को देने वाले हैं इस आर्टिकल  को पूरा पढ़ लेने के बाद आपको खाटू श्याम दर्शन कैसे करें, खाटू श्याम कैसे जाएं, कहां रुके, क्या खाएं, किस दिन जाएं,

जैसे आपकी अनेकों सवालों के जवाब इस आर्टिकल में आपको मिल जाएगा और हमें उम्मीद है कि इससे बेहतर खाटू बाबा दर्शन के बारे में इंटरनेट पर अभी जानकारी उपलब्ध नहीं है

तो इसलिए आप इस पोस्ट को पूरा और अंत तक जरूर पढ़ें और खाटू श्याम दरबार पहुंचने के बारे में पूरी जानकारी जाने

Delhi Se खाटू श्याम कैसे जाएं ?

वैसे तो खाटू श्याम के भक्त पूरी दुनिया में है और दुनिया भर के श्रद्धालु बाबा का दर्शन करने पूरे साल आते ही रहते हैं लेकिन हम दिल्ली का जिक्र इसलिए कर रहे हैं की दिल्ली भारत की राजधानी है और बहुत से लोग अपने देश की राजधानी घूमने भी जाया करते हैं 

और दिल्ली से बाबा खाटू श्याम बहुत दूर भी नहीं है लेकिन इसके बारे में बहुत से लोगों को आज भी पता नहीं है क्योंकि खाटू बाबा का दरबार राजस्थान में है तो इसलिए बहुत लोगों को दूरी ज्यादा रखती है लेकिन हम आपको बता दे कि दिल्ली से खाटू श्याम की दूरी 286 किलोमीटर है दिल्ली से खाटू श्याम पहुंचने में लगभग 6 घंटे लगते हैं, ये 6 घंटे किस तरह से गुजरेंगे खाटू बाबा का दर्शन करने जाने के लिए की आपको बिल्कुल भी पता नहीं चलेगा

अब आप लोगों के मन में यह सवाल भी आया होगा कि दिल्ली से खाटू श्याम कैसे जाएं, क्योंकि दिल्ली से खाटू श्याम जाने के लिए आपके पास बहुत से संसाधन मौजूद हैं जैसे ट्रेन, बस ,और फ्लाइट,

हम आपको इन सभी से कैसे पहुंचे खाटू बाबा का दर्शन करने के बारे में बताएंगे

दिल्ली से खाटू श्याम कौन सी ट्रेन जाती है ?

दिल्ली से खाटू श्याम जाने वाली ट्रेन, दिल्ली जोधपुर सुपरफास्ट ट्रेन जिसका नंबर ( 22482 ) है यह ट्रेन दिल्ली से (23:10) पर चलती है और 7 घंटे में खाटू श्याम बाबा के नजदीक रेलवे स्टेशन रिंग्स पहुंचा देती है और रिंगस रेलवे स्टेशन से खाटू श्याम बाबा की दूरी 27 किलोमीटर है जो की जाने में लगभग 35 मिनट लग जाते हैं 

दिल्ली से खाटू बाबा जाने के लिए वैसे तो बहुत सी ट्रेनें हैं लेकिन हम उन्हें ट्रेनों के बारे में आपको बता रहे हैं जो रोज दिल्ली से खाटू बाबा का दर्शन करवाती है इस ट्रेन का नाम सैनिक एक्सप्रेस है जो दिल्ली से 8:55 पर निकलती है और 2:00 के आसपास रिंग्स पहुंचा देती है

यह ट्रेन पूरे सप्ताह दिल्ली से खाटू बाबा का दर्शन करवाती है, और इसका किराया स्लीपर का लगभग 250 रुपए है

दिल्ली से खाटू श्याम जाने वाली ट्रेन

22482 दिल्ली जूस एक्सप्रेस
12462 दिल्ली जू सुपरफास्ट एक्सप्रेस
20488 मालानी एक्सप्रेस
22995 मंडोर एक्सप्रेस
22463 राजस्थान संपर्क क्रांति
14021 सैनिक एक्सप्रेस
20473 चेतक एक्सप्रेस
22950 दिल्ली BDTS SF EXP

BUS से खाटू श्याम कैसे जाएं – दिल्ली से

वैसे तो दिल्ली से खाटू श्याम बस से जाने के लिए बहुत से बस मौजूद हैं लेकिन हम आपको कुछ चुनिंदा बस  के बारे में बताएंगे जिससे आप सीधे खाटू श्याम बाबा के नजदीकी बस स्टेशन तक पहुंच जाएं

नई दिल्ली बस स्टैंड से खाटू श्याम जाने के लिए आप भगवती ट्रैवल एजेंसी की AC बस मैं अपना टिकट बुक कर सकते हैं जिसका किराया 600 रुपए है और यह खाटू बाबा के बिल्कुल पास वाले बस स्टैंड तक जाती है और यह 6 घंटे में दिल्ली से खाटू श्याम दरबार पहुंचा देती है इस बस में Seet और स्लीपर दोनों मौजूद है

और नई दिल्ली बस स्टैंड पर आपको दीपक ट्रांसपोर्ट कंपनी के नाम से भी एक बस सर्विस दिख जाएगी और इस एजेंसी का बस भी नई दिल्ली बस स्टैंड से खाटू श्याम बाबा की नजदीकी बस स्टैंड तक जाती है और इसका किराया ₹550 रुपए की आसपास है और यह 6 घंटे में दिल्ली से खाटू श्याम दरबार पहुंचा देती है इस बस में Seet और स्लीपर दोनों मौजूद है

नई दिल्ली से बस द्वारा खाटू श्याम जाने के लिए समय की कोई पाबंदी नहीं है नई दिल्ली से 24 घंटे बस सेवा उपलब्ध है

दिल्ली से Flight से खाटू श्याम कैसे जाएं

नई दिल्ली से खाटू श्याम फ्लाइट से जाने के लिए आपको खाटू श्याम के नजदीकी एयरपोर्ट जयपुर जाना होगा और दिल्ली से जयपुर जाने की बहुत सी फ्लाइट है मौजूद है तो अब आपको दिल्ली से जयपुर फिर जयपुर से खाटू बाबा पहुंचना होगा दर्शन करने के लिए 

दिल्ली से जयपुर फ्लाइट से जाने का किराया सभी flight का अलग-अलग है लेकिन हम आपको कुछ चुनिंदा फ्लाइट के बारे में बताने वाले हैं जिससे आप बहुत सुविधाजनक तरीके से जयपुर पहुंच जाएंगे

Alliance Air की फ्लाइट रोज दिल्ली से जयपुर के लिए उड़ान भरती है नई दिल्ली उड़ान भरने का इसका समय 17:10 पर है और यह जयपुर आपको 18:10 पर पहुंचा देगी और इसका किराया 1550 रुपए है

Indigo से अगर आप जाना चाहते हैं दिल्ली से जयपुर  तो इसका दिल्ली से उड़ान भरने का समय 6:25 का है और यह जयपुर में आपको 7:20 पर पहुंचा देगा और इसका किराया 2050 रुपए है

हालांकि और भी बहुत सी फ्लाइट दिल्ली से जयपुर जाती हैं लेकिन हमने आपको कुछ चुनिंदा फ्लाइट के बारे में बताया है

अब आप लोग दिल्ली से ट्रेन, बस,और फ्लाइट, तीनों से खाटू श्याम बाबा के दरबार तक कैसे पहुंचे जान चुके हैं अब आप लोग खाटू श्याम बाबा के नजदीकी बस स्टैंड से तथा खाटू श्याम बाबा के नजदीकी रेलवे स्टेशन रिंग्स से और जयपुर से खाटू श्याम तक कैसे पहुंचे के बारे में जानेंगे.

खाटू श्याम इन तीन तरीकों से जा सकते हैं जयपुर से

जयपुर से श्री खाटू श्याम बाबा मंदिर की दूरी 90 किलोमीटर की है और जयपुर से खाटू श्याम जाने के लिए आप बस सेवा का आनंद लेते हुए जा सकते हैं जयपुर बस डिपो से सुबह की पहली बस 4:30 बजे की है और आखिरी बस 5:30 बजे की लेकिन आपको वहां जाने के लिए जयपुर बस डिपो से बहुत बस मिल जाएगी जयपुर से खाटू श्याम जाने का किराया लगभग ₹200 है

जयपुर से खाटू श्याम जाने के लिए टैक्सी सेवा भी उपलब्ध है जो जयपुर से खाटू श्याम धाम तक आप को ले जा सकता है और यह 90 किलोमीटर की दूरी लगभग 2 घंटे में पूरी कर लेता है और प्रत्येक सवारी का किराया ₹600 देना होगा टैक्सी से जयपुर से खाटू श्याम जाना थोड़ा आरामदायक हो सकता है बस सेवा के मुकाबले

जयपुर से खाटू श्याम बाबा के नजदीकी रेलवे स्टेशन रिंग्स तक जाने के लिए जयपुर से बहुत सी ट्रेन मौजूद हैं और हम आपको कुछ चुनिंदा ट्रेनों के बारे में बताएंगे

1. कोटा हिसार एक्सप्रेस 19813 ( 5:00 जयपुर से निकलती है 6:10 पर रिंगस जंक्शन पहुंचती है )

2. अरावली एक्सप्रेस 14702 ( जयपुर से 18:00 निकलती है और 19:08 पर रिंगस जंक्शन पहुंचती है )

जयपुर जंक्शन से रिंगस जंक्शन जाने का स्लीपर कोच का किराया 175 रुपए है और उनके बीच की दूरी लगभग 53 किलोमीटर की है

जयपुर से Khatu shyam ji जाने की पूरी जानकारी व खाटू श्याम मंदिर के महात्म के बारे में पूरी जानकारी जाने इस पर क्लिक करके आप जा सकते हैं और वहाँ पर आपको जयपुर से किस तरह जा सकते है ये पता चल जायेगा

खाटू श्याम मंदिर कहां है

राजस्थान के सीकर जिले स्थित है श्री खाटू श्याम मंदिर भगवान श्री कृष्ण के मंदिरों में श्री खाटू श्याम मंदिर बहुत लोकप्रिय है और श्री खाटू श्याम को कलयुग का कृष्ण भी माना जाता है श्री खाटू श्याम मंदिर सीकर जिले के खाटू गांव में बने मंदिर को सबसे ज्यादा मान्यता दिया जाता है

बाबा खाटू श्याम से जो भी श्रद्धालु पूरे आस्था से अपनी मन्नत मांगता है उसे बाबा श्याम पूरा कर देते हैं और भक्तों को वह कभी दुखी नहीं होने देते इसीलिए उनके भक्त उन्हें लखदातार भी कहते हैं

बाबा खाटू श्याम का संबंध महाभारत काल से है बाबा खाटू श्याम भीम के पोते हैं बाबा खाटू श्याम के पराक्रम शक्ति और क्षमता से खुश होकर भगवान कृष्ण ने उन्हें कलयुग में अपने नाम से पूजने का वरदान दिया था और महाभारत काल में बाबा खाटू श्याम का नाम बर्बरीक था

और उनके पास इतना पराक्रम था कि पूरा महाभारत एक दिन में ही खत्म करने की क्षमता थी उनके पास यह बात भगवान श्री कृष्णा क्षेत्र से जानते थे इसीलिए उन्होंने बर्बरीक से पूछा कि आप किस तरफ से लड़ोगे तब बराबरी ने कहा की जो हारेगा हम उसकी तरफ से लड़ेंगे

और भगवान कृष्ण तो महाभारत का परिणाम पहले से जानते थे तो इसलिए उनके मन में यह बात आया कि अगर कौरवों को कमजोर पढ़ते देख कहीं बर्बरीक कौरवों की तरफ से न लड़ने लग जाए नहीं तो पांडव का हार निश्चित हो जाएगा

इसीलिए भगवान श्री कृष्णा ने दान में उनका सीस मांग लिया तब बर्बरीक ने पूरा महाभारत देखने की इच्छा प्रकट की तब बर्बरीक कशिश युद्ध स्थल के एक पहाड़ी पर रख दिया गया जहां से वह पूरे महाभारत देखते रहे 

और युद्ध खत्म होने के बाद पांडव में आपसी मतभेद हो गया कि युद्ध जीतने का श्रेय किसको जाता है इसका फैसला करने के लिए सभी लोग बर्बरीक के पास जाते हैं क्योंकि बर्बरीक पूरे महाभारत को पहाड़ी के ऊपर से देख रहे होते हैं तब बर्बरीक ने कहा की युद्ध जीतने का श्री श्री कृष्ण भगवान का है और भगवान श्री कृष्ण की वजह से ही पांडवों की जीत हुई

श्री कृष्ण बर्बरीक के बलिदान से खुश होकर उन्हें कलयुग में श्याम नाम से पूजे जाने का वरदान दिया

khatu shyam baba chulkana dham
khatu shyam baba chulkana dham

ऐसा मानता है कि कलयुग की शुरुआत में खाटू गांव में बाबा खाटू श्याम का शीश मिला था जहां पर बाबा खाटू श्याम का शीश था उसके ऊपर गाय के थन से दूध अपने आप गिरने लगता था

यही देखते हुए चरवाहे वहां पहुंचे और उसे जगह को थोड़ा खोदने पर बाबा श्याम का शीश मिला और उस समय खाटू  क्षेत्र के राजा रूप सिंह चौहान को  मंदिर बनाने का स्वपन आया

फिर उसके बाद रूप सिंह चौहान ने बाबा खाटू श्याम का भव्य मंदिर श्री खाटू गांव में बनवाया और सर्वसम्मत से बाबा बाबा के शीश को पुजारी को दे दिया और तब से बाबा खाटू श्याम का पूजा होने शुरू हो गया

खाटू श्याम मंदिर जाने का समय – दिल्ली से

वैसे तो आप कभी भी खाटू श्याम मंदिर जा सकते हैं लेकिन एकादशी के दिन खाटू बाबा का दर्शन करना बहुत फलदाई होता है लेकिन आप जब भी खाटू बाबा का दर्शन करने जाएं तो कोशिश यही करें कि  बिल्कुल सुबह में आप बाबा का दर्शन कर लें यहां श्रद्धालु पूरे साल पहुंचते हैं

लेकिन गर्मी के महीने और  सर्दी के महीने में  बाबा श्याम  का मंदिर खुलने का टाइम टेबल  बिल्कुल अलग-अलग होता है  और यह भी जानना आपको बहुत जरूरी है 

खाटू श्याम मंदिर खुलने का समय

अगर बात गर्मियों के महीने का करें तो बाबा खाटू श्याम का मंदिर गर्मी में सुबह 4:00 से लेकर रात 10:00 बजे तक खुला रहता है

मंदिर खुलने का समय – सुबह 4:30

मंदिर बंद का समय दोपहर में – 12:30

दोबारा मंदिर खुलने का समय – 4:00

मंदिर बंद होने का रात्रि का समय – 10:00

ऊपर के तालिका में आप लोगों ने गर्मियों के महीने के मंदिर खोलने तथा बंद होने के बारे में जाना

ठंडी के महीने में बाबा खाटू श्याम मंदिर खोलने और बंद होने का समय

ठंडी के महीना में बाबा खाटू श्याम मंदिर खोलने और बंद होने  का समय अलग हो जाता है जो आप लोग इस तालिका के माध्यम से जानेंगे

शीतकाल में मंदिर खुलने का समय – सुबह 5:30

दोपहर में मंदिर बंद होने का समय – 01:00

दोबारा मंदिर खुलने का समय – शाम 5:00

मंदिर बंद होने की रात्रि का समय – 9:00

आप लोग जब भी खाटू श्याम मंदिर जाएंगे तो गर्मी तथा सर्दियों के महीने के हिसाब से आप मंदिर खोलने और बंद होने के समय के हिसाब से ही जाएं ताकि बाबा का दर्शन आपको मिल जाए 

खाटू श्याम मंदिर में आरती दर्शन

खाटू श्याम मंदिर आरती का समय

दोस्तों खाटू श्याम मंदिर में अब दर्शन करने के लिए जब भी जाए तो आरती में भी जरूर सम्मिलित हो क्योंकि आरती के समय बाबा का जयकारा लगा लेने से आपकी सभी बिगड़े काम बन जाएंगे खाटू श्याम मंदिर आरती का समय इस प्रकार से है

खाटू श्याम जी मंगला आरती का समय

सुबह 4:45 से लेकर 5:45 तक

सुबह खाटू श्याम बाबा का मंदिर खुलते ही सबसे पहले मंगल आरती होता है तो इस समय आप लोग जरूर सम्मिलित हो

खाटू श्याम जी श्रृंगार आरती का समय

सुबह 7:00 से लेकर 8:00 तक

इस समय बाबा खाटू श्याम का फूलों से श्रृंगार किया जाता है और उन्हें आभूषण पहनाया जाता है फिर उनकी आरती उतारी जाती है

खाटू श्याम जी का भोग आरती का समय

दोपहर 12:15 से 12:30 तक

इस समय खाटू श्याम जी को भोग लगाया जाता है और फिर उनकी आरती की जाती है

खाटू श्याम जी की संध्या आरती का समय

सायं काल 6:00 बजे से लेकर 7:00 तक

बाबा खाटू श्याम की संध्या आरती सूर्य अस्त होने के बाद किया जाता है

खाटू श्याम जी का सयन आरती का समय

रात्रि 10:00 बजे

इस समय खाटू बाबा को सयन करने के लिए के लिए उनकी आरती की जाती

अगर संभव हो सके तो आप इन सभी खाटू श्याम बाबा की आरती में अगर सम्मिलित होते हैं तो आपके सभी पाप तो कट जाएंगे इसके साथ ही आपकी सारी मनोकामना पूर्ण हो जाएगी

खाटू श्याम मंदिर जाने के बाद कहां रुके

बाबा खाटू श्याम मंदिर जाने के बाद आपको बहुत सारे धर्मशाला और होटल मिल जाएंगे रात ठहरने के लिए बाबा खाटू श्याम मंदिर के पास अच्छे फैसिलिटी वाले होटल, लॉज, धर्मशाला, भी मौजूद हैं आप उसमें रूम या फिर बेड बुक करके रह सकते हैं

सांवरिया धरमशाला

यह बाबा श्याम के मंदिर से 500 मीटर दूरी पर स्थित है अगर आप अपनी फैमिली और फ्रेंड्स के साथ बाबा खाटू श्याम का दर्शन करने के लिए पहुंच रहे हैं तो यह धर्मशाला आपके रात ठहरने के लिए बहुत बढ़िया होगा

सांवरिया धर्मशाला में तीन बेड वाले AC रूम का चार्ज 1100 रुपए हैं आप इस धर्मशाला में अपनी बुकिंग पहले से भी कर सकते हैं इसके लिए SawariyaDharmsala पर क्लिक करके रूम बुक कर सकते हैं 

हैदराबाद धर्मशाला श्री खाटू श्याम

 यह धर्मशाला श्री श्याम प्रचार मंडल हैदराबाद की है और इस धर्मशाला में एक साथ दो लोगों की रहने की बेहतर व्यवस्था है इस धर्मशाला में दो बेड वाले रूम  के लिए आपको ₹600 देने होंगे और यह नॉन एसी धर्मशाला है इसको भी आप आने से पहले बुक कर सकते हैं hyderabad dharamshala shri khatu

आप इस लिंक पर क्लिक करके इस धर्मशाला को बुक कर सकते हैं

राधे की हवेली

बाबा का दर्शन करने के साथ-साथ राधा की हवेली होटल में आप राजस्थानी ठाट बाट के मजे ले सकते हैं क्योंकि राजस्थानी कल्चर बहुत समृद्धसाली है और आपको राजस्थान में राजस्थानी बोली बोलते हुए अनेकों लोग मिल जाएंगे

और इस होटल में आपको राजस्थान की पारंपरिक  खानपान कभी आनंद मिलेगाऔर इस होटल में मेहमान नवाजी नेक्स्ट लेवल की होती है जो किसी को भी ताउम्र याद करने के लिए मजबूर कर देगी 

यहां रात ठहरने के लिए आपको पहले से बुकिंग करना जरूरी है क्योंकि यह अधिकतर फूल ही रहता है तो इसलिए आप जब भी यहां रुकने का इच्छा बनाएं तो सबसे पहले राधे की हवेली को ऑनलाइन ही बुक कर ले Radhe ki Haweli इस लिंक पर क्लिक करके यह थोड़ा महंगा हो सकता है लेकिन इस होटल में रात रुकने का अनुभव आपको बहुत शानदार मिलेगा

खाटू श्याम मंदिर दर्शन के बाद क्याक्या खाएं 

राजस्थान का खानपान बहुत लजीज होता है ऐसे में बहुत से श्रद्धालु के मन में यह सवाल आता है कि खाटू श्याम मंदिर राजस्थान जाने के बाद क्या-क्या खाएं  क्योंकि अधिकतर  बाबा श्याम के भक्ति अनेकों राज्यों से वहां पहुंचते हैं

 लेकिन हम आप लोगों को बता दें कि बाबा का दर्शन करने के बाद आप अनेक  राजस्थानी bhoojan  का आनंद ले सकते हैं जिसमें सबसे प्रमुख है दाल बाटी चूरमा,  इसे पूरे राजस्थान में खूब पसंद किया जाता है और आप राजस्थानी कचोरी  कड़ी का भी आनंद ले सकते हैं. जो सिर्फ आपको राजस्थान में ही मिलेगा 

और स्ट्रीट फूड में आपको दही बड़ा, लस्सी, छाछ, प्याज वाली कचौड़ी, दाल वाली कचौड़ी, मिर्ची बड़ा, राजस्थानी जलेबी, पानी पुरी, दाल के पकोड़े, राजस्थानी शिकंजी, कांजी बड़ा, इत्यादि आपको खाने को मिल जाएंगे

और इन सभी का टेस्ट जो आपको खाटू बाबा के दरबार में मिलेगा वैसा दूसरी जगह मिलना मुश्किल है तो इसलिए आप जब भी खाटू बाबा के दर्शन करने के लिए जाएं तो इन सारी चीजों को खाना बिल्कुल ना भूले

खाटू श्याम मंदिर के आसपास घूमने की जगह

आप जब भी खाटू श्याम मंदिर घूमने के लिए जाएं तो मंदिर की आसपास आपको अनेकों घूमने के स्थल मिल जाएंगे आप उन सभी जगह पर भी जरूर जाएं जो इस प्रकार से हैं

1.श्री श्याम मंदिर

2. गौरी शंकर मंदिर

3. श्याम कुंड

4. श्री हनुमान मंदिर

5. रामकुंड और समाधियों की बाग जिसमें साधुओं की की प्राचीन गुफाएं शामिल हैं

6. खंडेला के राजा रानी की छतरियां और बावड़ी

7. खटवांग राजा का महल

8. खंडेला दरबार का प्राचीन फवारा

9. शीश का दानी श्याम मंदिर

10. श्याम बगीचा और श्याम भक्त आलू सिंह की समाधि

आप खाटू श्याम बाबा का दर्शन और आरती करने के बाद इन सभी जगह पर जाती है घूम सकते हैं जो आपको राजस्थान में होने का एक अलग प्रमाण देगी और आप इन नजारों को कभी भी भूल नहीं पाएंगे

Note : –

आप जब भी खाटू बाबा का दर्शन करने जाएं तो याद रखें की वह दिन रविवार का ना हो क्योंकि रविवार के दिन बाबा का दरबार बंद रहता है लेकिन सुबह और शाम की आरती में आप भाग जरूर ले सकते हैं लेकिन इस दिन बाबा का दर्शन करना संभव नहीं है यह खाटू श्याम बाबा  के आराम आराम का दिन होता है

Delhi to Khatu Shyam Dham video

video – Delhi to Khatu Shyam mandir

Conclusion

आप  इस शानदार आर्टिकल में Khatu Shyam Kaise jaye के साथ-साथ खाटू श्याम बाबा के दर्शन के बारे में भी आप लोगों ने जाना और हमने आपको खाटू श्याम पहुंचने के कई रास्ते के बारे में भी बताया है

और खाटू श्याम मंदिर में दर्शन कब करना है कहां रुकना है क्या खाना है और खाटू श्याम मंदिर के आसपास घूमने की जगह के बारे में पूरी विस्तृत जानकारी आप लोगों को दी है

हमें उम्मीद है कि धार्मिक यात्रा के बारे में यह शानदार जानकारी आप लोगों को बहुत ही अच्छी लगी होगी

और आप लोग इस आर्टिकल को ghumoghoomao.com पर पढ़ रहे हैं और हमने बहुत से घूमने फिरने वाली जगह के बारे में अपने वेबसाइट में बताया है आप उन आर्टिलों को भी पढ़ें और अगर आपके मन में श्री खाटू श्याम मंदिर जाने के बारे में कोई सवाल अधूरी रह रहे हो

तो आप हमें कमेंट करके पूछे हम उसका जवाब आपको जरूर देंगे और इस आर्टिकल को पूरा पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद

FAQ

1. What is the fare for Delhi to Khatu Shyam Volvo bus?

Volvo bus fare from Delhi to Khatu Shyam ranges between ₹1600 to ₹2000.

2. How to go khatu shyam mundir from delhi ?

To go to Khatu Shyam Mandir, you can reach by train, bus and flight.

3. where is khatu shyam ji mundir ?

Khatu Shyam Ji Temple is located in Khatu village of Sikar district of Rajasthan.

4. Delhi to khatu shyam ji Distance ?

The distance of Khatu Shyam Ji from Delhi is 286 kilometres.

5. Rings to khatu shyam ji Distance ?

The distance from Ringas to Khatu Shyam Baba is 27 kilometres.

आपका यात्रा शुभ हो

Leave a Comment