पटना में घूमने की जगह, लोकप्रिय पर्यटक स्थल

दोस्तों अगर आप पटना में घूमने के बारे में सोच रहे है तो यह लेख आपके लिए है। इस लेख में हम आपको पटना में घूमने के तमाम जानकारी बताएँगे। जिससे अगर आप किसी दोस्त के साथ में आ रहे है तो आप यहां घूमने के बारे में जान सकते हैं

और अगर आप अपने दोस्तों, गर्लफ्रेंड के साथ यहाँ घुमने का सोच रहे है तो इस लेख में गर्लफ्रेंड के साथ पटना कहाँ घूमे के बारे में भी बतलाये है। ऐसे में आप पटना घूमने के बारे में तमाम जानकारी को इस लेख में जानिएगा।

पटना के बारे में

पटना बिहार का राजधानी और एक प्रमुख नगर है। और यह गंगा नदी के किनारे बसा हुआ है। इसका इतिहास महत्वपूर्ण और पुराना है और यह एक प्राचीन शहर है जो महाजनपाड़ा काल से मौजूद है।

patna jane ki jankari
patna jane ki jankari

पटना शहर बहुत ही बड़ा शहर है। और यह शहर अपने आप में कई सारे पर्यटक के घुमने के स्थल का केंद है। साथ ही इस शहर में लोग दूर-दुर से रोजगार और ख़रीदारी करने भी आते हैं।

पटना का एसपी वर्मा रोड कंप्यूटर बाजार के लिए फेमस है तो पटना का बाकरगंज मोबाइल के सामग्री के लिए फेमस है यह शहर ना सिर्फ एतिहाशिक महत्व का केंद्र है बल्कि यहाँ की सांस्कृतिक विरासत भी बेहद ख़ास है।

अगर आप अगर पटना शहर घुमंना चाहते हैं तो आप इस लेख को पूरा अंत तक जरूर पढियेगा, इस लेख में हम आपको पटना शहर में सभी खास घूमने की जगह के बारे में बताएँगे जिसे आपको जरूर से घूमना चाहिए

तो चलिए जानते हैं पटना शहर के बारे में खास जगह जहाँ आप घूम सकते हैं। लेकिन उससे पहले यह जानते हैं की पटना कैसे पहुंचे।

पटना कैसे पहुंचे?

आप भारत के किसी भी राज्य में रहते हैं आप पटना में रेल, सड़क और फ्लाइट तीनो ही माध्यम से पहुँच सकते हैं।

सड़क से पटना कैसे पहुंचे?

यह शहर का ट्रांसपोर्टेशन पुरे शहर से कनेक्ट है और पटना का सड़क काफी अच्छा है अगर सबसे बात की जाए सड़क की तो आप अपने गाड़ी से पटना शहर के तमाम सभी जगह पर घूम सकते हैं।

रेल से पटना कैसे पहुंचे?

वही अगर बात की जाए पटना में रेल की तो आप पटना म रेल के माध्यम से भी पटना शहर पहुँच सकते हैं। आपको बता दें की पटना में कुल तीन से चार रेलवे जंक्शन है जहाँ पर आप अलग – अलग शहर से पटना पहुँच सकते हैं।

जैसे की दानापुर जंक्शन, पटना जंक्शन, राजेंद्र नगर टर्मिनल जंक्शन और पाटलिपुत्र जंक्शन। इसके अलावा भी आपको कई और रेलवे स्टेशन मिलेंगे जहाँ आप ट्रैन (रेल) से पहुँच सकते हैं।

फ्लाइट से पटना कैसे पहुंचे?

अगर आप पटना प्लैन से पहुंचना चाहते हैं तो आपको बता दें की पटना में प्लैन से भी पहुँचने की सुविधा है। पटना में जय प्रकाश नारायण एयरपोर्ट पुरे भारत से पैसेंजर को आने की सुविधा देते हैं।

आपको बता दें की जय प्रकाश नारायण एयरपोर्ट एक अंतरास्ट्रीय एयरपोर्ट है तो आप कोई और देश से भी पटना एयरपोर्ट में पहूंच सकते हैं।

पटना में घूमने की जगह?

patna me ghumne layak jagah
patna me ghumne layak jagah

पटना में घूमने के लिए कई सारी जगह है। पटना शहर इतना बड़ा है की अगर आप एक दिन में घूमना चाहेंगे तो आप पुरे पटना शहर में घूम नहीं सकते हैं।

ऐसे में आप पटना शहर में घूमने के लिए दो सी तीन दिन का समय लग जायेगा। आइये हम आपको पटना शहर में घूमने के सभी खास जगह के बारे में बतलाते हैं।

पटना संग्रहालय पटना

patna sangrahalaya patna
patna sangrahalaya patna

पटना संग्रहालय, जिसे जन संग्रहालय भी कहा जाता है, यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण स्थल है जो भारतीय इतिहास और सांस्कृतिक धरोहर को दर्शनीय रूप से प्रस्तुत करता है। यह संग्रहालय पटना के गोलघर क्षेत्र में स्थित है।

संग्रहालय में आपको प्राचीन समय के सस्त्रों का विस्तृत संग्रह देखने को मिलेगा, जिसमें कई प्रकार के शस्त्र, कवच, और हथियार शामिल हैं। आपको बता दें की पटना संघ्रालय को ही बिहार म्यूजियम कहा जाता है।

इंदिरा गांधी तारामंडल पटना

indira gandhi taramandal patna
indira gandhi taramandal patna

इंदिरा गांधी तारामंडल जो कि “इंदिरा गाँधी प्लॅनेटेरियम” के नाम से भी जाना जाता है। यह आकाशगंगा और ब्रह्मांड के बारे में जानकारी प्रदान करने के लिए बनाया गया है।

इंदिरा गांधी तारामंडल पटना के कांग्रेस मेड, गोलघर क्षेत्र में स्थित है। इसमें तारामंडल, ग्रहों, तारों, और ब्रह्मांड के बारे में जानकारी होती है। ऐसे में आप इंदिरा गांधी तारंमंडल घूमने जा सकते हैं अगर आपको विज्ञानं और तारोँ के बारे में जानने में रूचि है।

पटना गोलघर

patna gol ghar
patna gol-ghar

यह बड़ा गोल आकृति का भव्य स्थल है जिसे पटना नगर निगम द्वारा पर्यटन के लिए खोला गया है। गोलघर का निर्माण ब्रिटिश सेना के कप्तान जॉन गार्स्टिन द्वारा 1786 में किया गया था।

इसकी ऊचाई लगभग 29 मीटर (94 फीट) है। इसे बहुत ऊंचा इसलिए बनाया गया है ताकि पर्यटन को पूरे शहर का एक शानदार दृश्य प्रदान कर सके।

अंग्रेज के जमाने के समय में गोल घर का इस्तेमाल समान रखने के लिए बनाया गया था। ऐसे में आप इस बेहद ही खास जगह को जरूर घूमने जा सकते हैं।

गांधी संग्रहालय पटना

gandhi museum patna - gandhi sangrahalaya patna
Gandhi museum patna – gandhi sangrahalaya patna

गांधी संग्रहालय पटना का बहुत ही प्रसिद्ध स्थल है जहां पर आप अपने पुरे परिवार के साथ घूम सकते हैं। आपको बता दें की इस संग्रहालय में आपको हमारे राष्ट्रपिता महत्मा गांधी का जीवन का पूरा वर्णन आप चित्र और वीडियो के माध्यम से देख सकते हैं।

साथ ही आपको महत्मा गाँधी से जुडी कई सारी चीज़ मिलेगी, जो आपको इतिहास और महत्मा गाँधी के जीवन के बारे में बतलायेगी। ऐसे में आपको इनकी जीवन से प्रेरना लेने के लिए आपको गांधी संग्रहालय घूमने जा सकते हैं।

इसके अलावा पटना में ऐसे कई जगह है, जहाँ पर आप अपने फॅमिली और अपने दोस्तों के साथ में घूमने जा सकते हैं। निचे मैं आपको पटना के कुछ और फेमस जगह के बारे में बताता हूँ, जहां पर आप घूमने के लिए और एंजोय करने के लिए जा सकते हैं।

पटना चिड़ियाघर

patna chidiya ghar - zoo patna bihar
patna chidiya ghar – zoo patna bihar

दोस्तों पटना का चिड़ियाघर ये zoo प्रेमीयो के लिए एक बहुत ही अच्छा जगह है। और साथ ही यह फैमिली लोगो के लिए भी एक बहुत ही अच्छा जगह हैं। ऐसे में आप अपने परिवार के साथ में या फिर अपने गर्लफ्रेंड के साथ में चिड़ियाघर का आनंद ले सकते है।

यहाँ दोस्तों के साथ में घूमने के लिए यह कोई खास जगह नहीं है। इस बात का आप ध्यान रखिये। आपको बता दें की इसे संजय गांधी बायोलॉजिकल पार्क भी कहा जाता है।

नालंदा विश्वविद्यालय

Nalanda Vishwavidyalaya - Nalanda university
Nalanda Vishwavidyalaya – Nalanda university

नालंदा विश्विद्यालय बहुत ही पुराना और प्रसिद्ध विश्विधालय है। कहा जाता है की इस विश्विधालय को जला दिया गया था और कई दिन तक यह विश्विद्यालय जलता रहा था।

यह काफी बड़ा विश्वविधालय है, ऐसे में आपको पुराने बिल्डिंग और विधालय देखने का शौक है तो आप विश्विधालय में घूम सकते हैं।

इको पार्क

eco park patna
eco park patna

पटना का इको पार्क बहुत ही प्रसिद्ध पार्क है। यह पार्क अपने आप में इतना बढ़ा है की आपको पुरे दिन इस पार्क में घूमने में लग जाएंगे।

इस पार्क में घूमने के लिए और फन करने के लिए बहुत ही सारी चीज़े है। ऐसे में आप इस पार्क में अपने परिवार के साथ घूमने जा सकते हैं। इसमें वाटर बैलून की सुविधा भी उपलब्ध है।

बुद्ध स्मृति पार्क पटना

पटना रेलवे जंक्शन के नजदीक यह पार्क, कपलस के लिए एक बहुत ही अच्छा हब स्पॉट है। यहाँ पर आपको बहुत सारे कपल्स देखने को मिल जायेंगे।

यह पार्क काफी बड़ा है और इस पार्क में आप काफी शांति मिल सकते हैं। साथ ही आप पार्क के बाहर भी बहुत देर तक बैठ कर शांति का आनंद ले सकते हैं।

एनआईटी घाट पटना

एनआईटी घाट पटना, एनआईटी कॉलेज के किनारे स्थित है। यह गंगा नदी के किनारे पर का घाट है जहाँ पर शाम को बहुत ज्यादा भीड़ रहता है। यह काफी लम्बा है और शाम को गंगा नदी के किनारे बैठने में काफी अच्छा लगता है। ऐसे में आप एनआईटी घाट में अपने दोस्तों के साथ में घूमने के लिए जा सकते हैं।

मरीन ड्राइव पटना

patna ke marine drive
patna ke marine drive

मरीन ड्राइव पटना अभी हाल ही में खुला है। ऐसे में दोस्तों आप मरीन ड्राइव पटना में रात को जरूर जाए। कारण यह यह है की यहाँ से आप ऊँचे में गंगा नदी का नजारा ले सकते हैं।

रात को यहाँ पर बहुत सारे बाइकर वीडियो बनाने के लिए आते हैं और साथ में आपको यहाँ पर बहुत लोग रील्स बनाते हुए दिख जायेंगे।

patna ka marine drive
patna kamarine drive

महात्मा गांधी सेतु

महात्मा गांधी सेतु एक बहुत ही लम्बा और प्रसिद्ध पुल है। हालाँकि यह पल कुछ ख़ास नहीं है, बस यह गंगा नदी से ऊपर एक रोड गयी है। ऐसे में आपके पास बाइक है तो आप इस पुल पर बाइक राइडिंग के लिए जा सकते हैं। 

गांधी घाट

अगर आपको तैरना आता है और गंगा नदी में स्नान करना चाहते हैं तो आप पटना के गाँधी घाट पे जा सकते हैं और वहाँ पर नहाने का मजा ले सकते हैं। साथ ही आप गंगा नदी के किनारे घाट पर बैठे कर पानी को बहुत ही करीब से देख सकते हैं और महसूस कर सकते हैं।

हंगामा वर्ल्ड

गर्मी के दिन में हंगामा वर्ल्ड एक बहुत ही अच्छा जगह है जहाँ पर आप नहाने का मजा ले सकते हैं। यह पटना का एक फेमस वाटर पार्क है जहाँ पर सैकड़ो की संख्या में नहाने के लिए आते हैं। इस वाटर पार्क की सबसे खास बात यह है की यह काफी सस्ता है और आप अपने परिवार के साथ इस वाटर पार्क घूमने जा सकते हैं और इसका मजा ले सकते हैं।

जल मंदिर

जल मंदिर एक बहुत ही खुबशुरत जगह है। यह उजले रंग में बना हुआ है और इसकी सबसे ख़ास बात यह है की नदी के किनारे बना है। यानी की एक तरफ पानी और एक तरह मंदिर जिससे की यह और भी खुबशुरत लग सकता है। ऐसे में आप इस मंदिर के पास फोटोग्राफी के लिए जरूर जा सकते हैं।

कुम्हरार

kumrahar park patna
kumrahar park patna

पाटलिपुत्रा के समय में पटना कैसा था यह देखने के लिए आप कुम्हरार पटना जरूर जा सकते हैं। कुम्हरार पार्क पटना बहुत ही अच्छा पार्क है क्यूंकि यहाँ पर आपको बैठने के लिए बहुत ही सुंदर और मुलायम घास है। जहाँ पर आप अपने दोस्तों के साथ में जाकर टाइम स्पेंट कर सकते हैं।

खुदा बख्श ओरिएंटल लाइब्रेरी

अगर आपको किताबो का शौक है और आप पुरानी – पुराणी किताबो के बारे में जानना चाहते हैं तो आप खुदा बख्स ओरिएण्टल लाइब्रेरी जा सकते हैं और वहां पर एक से एक किताबो को देख सकते हैं। यह काफी बड़ा लाइब्रेरी है और यहाँ हजारो की संख्या में किताबे मौजूद है, जो आपको पसंद आएगी।

सभ्यता द्वार

sabhyata dwar patna
sabhyata dwar patna

दोस्तों अपने दिल्ली या मुंबई में गेटवे ऑफ़ इंडिया और इंडिया गेट जरूर देखा होगा, जो की काफी लम्बा सा ओपन गेट है। उसी प्रकार पटना में भी सभ्यता द्वार भी है जो पटना को खुबशुरत बनाती है। ऐसे में आप पटना से गुजर रहे हैं तो आप इस द्वार से होके जरूर गुजारिये।

अजंता एलोरा की मूर्तियां पटना

अगर आप पटना में आ रहे है और आपको कला में रूचि है तो आप अजंता एलोरा की मूर्ति जरूर देखें। अजंता एलोरा की मूर्ति काफी बेहतर कलाकृति का उदाहरण है, जिसमे पत्थर को मूर्ति में बनाया जाता है। अजंता एलोरा मूर्ति की आपको नया टोला कुम्हरार के आस पास देखने को मिल जाएगी।

अगमकुआँ पटना

पटना एक अगमकुवाँ एक बहुत ही अद्भुत कुवां है जिसके साथ कई सारी इतिहास जुडी है। अगर आप पटना में है तो आप एक बार अगमकुवां घूमने जरूर जाए।

Patna ke Agamkuan
Patna ke Agamkuan

यह कुवां देखने में अपने आप में बहुत ही डरावना दीखता है, कारन यह है की यह कुवां बहुत ही छोटा और गहरा है और इसके अंदर बहुत अँधेरा है, जिससे की इसकी गहराई का अंदाजा लगाना बहुत मुश्किल होता है।

पटना साहिब गुरुद्वारा

आप पटना आये हैं तो एक बार आप पटना साहिब गुरुद्वारा घूमने जरूर जाए। यह जगह इतना साफ है की आपको एक बार यहाँ पर आने के बाद इतना ज्यादा शांति और अच्छा महसूस होगा की आपको इस जगह से जाने का मन नहीं करेगा।

patna sahib gurudwara patna
patna sahib gurudwara patna

यहाँ पर आपको फ्री में लंगर यानी प्रसाद खाने का भी मिलेगा, ऐसे में आप पटना में एक बार पटना साहिब गुरुद्वारा जरूर घूमने जाए।

पाटन देवी का मंदिर

पातालेश्वरी देवी के मंदिर का निर्माण पातालगामी सुंग के ऊपर हुआ है, जहां माता सीता की स्थानांतरण कथा के अनुसार वह पहुंची थीं। यहां का मंदिर एक अद्वितीय धार्मिक स्थल के रूप में माना जाता है और भक्तों को आकर्षित करने के लिए विशेष रूप से सजाया गया है।

Patan Devi Mandir, Patna
Patan Devi Mandir, Patna

इस मंदिर का दौरा करने पर भक्त अपनी श्रद्धाभावना और भक्ति के साथ माता पातालेश्वरी देवी की पूजा करते हैं और उनकी कृपा की कामना करते हैं। इस स्थल पर होने वाली पूजा-अर्चना में स्थानीय सांस्कृतिक परंपरा का भी महत्व है।

जालान हाउस / जालान संग्रहालय

जालान हाउस / जालन संग्रहालय एक म्यूजियम है, जहाँ पर 10,000 से अधिक वस्तुओं का एक विशाल संग्रह जालान संग्रहालय में है, जिसमें चीनी मिट्टी के बरतन और कांच से पत्थर और टेराकोटा आदि शामिल हैं। और अगर आप यहाँ पर यात्रा करना चाहते हैं तो आपको 48 घंटे पहले अनुमति लेनी होगी।

महावीर मंदिर

महावीर मंदिर पटना का सबसे प्रसिद्ध मंदिर है। यह मंदिर पटना जंक्शन के पास में ही है। पटना जंक्शन के एक नंबर प्लेटफार्म तरफ आपको यह मंदिर मिलेगी।

Mahavir Mandir Patna
Mahavir Mandir Patna

यह मंदिर काफी बड़ा है और ऊंचा है। यहाँ पर आपको एक बार प्रभु राम और हनुमान जी का जरूर से दर्शन करना चाहिए। साथ ही यहाँ पर आपको भगवान् शंकर की भी मूर्ति है जिसके आप दर्शन कर सकते हैं।

श्री कृष्ण विज्ञान केंद्र

श्री कृष्ण विज्ञान केंद्र बच्चो से लेकर बड़ो तक के लिए एक बहुत ही रोचक जगह है। इस विज्ञान केंद्र में आपको विज्ञान से जुडी कई सारे दिलचस्प चीज़े देखने को मिलेगी। विज्ञान केंद्र के अंदर सबसे अच्छा भूलभुलैया है जिसमे आपको बहुत ज्यादा मजा आएगा। आप एक बार इसमें घूमने जरूर जाए।

इस्कॉन मंदिर

इस्कॉन मंदिर को साल 2023 में बनाया गया है। यह पटना जंक्शन से थोड़े ही दूर पर है। यह मंदिर काफी बड़ा है और हर दिन सैकड़ो लोग इस मंदिर में आते हैं और कृष्णा भगवान् का पूजा करते हैं। भगवान् कृष्णा का यह मंदिर में आपको बहुत ज्यादा शांति और सुखद एहसास होगा। ऐसे में आप यह मंदिर में घूमने जरूर आये।

पटना में रात के समय घूमने लायक जगह?

patna me rat me ghumne ki agah
patna me rat me ghumne ki agah

पटना में रात के समय में घूमने के लिए कुछ खास जगह नहीं है क्यूंकि पटना में रात के समय में ज्यादातर जगह बंद हो जाती है। फिर भी आप रात के 08 बजे से लेकर 09 बजे तक कई ऐसे जगह पर घूम सकते है।

जैसे की पटना का मरीन ड्राइव, गाँधी मैदान, पटना के कई सारे मॉल, इत्यादि जगह पर आप रात में घुम सकते हैं।

पटना में कपल के लिए घूमने लायक जगह?

पटना में कपल के लिए घूमने का सबसे अच्छा जगह चिड़िया घर है। इस जगह पर कई सारे कपल्स हर दिन आते है और बोटिंग का मजा लेते हैं। पटना चिड़िया घर एक बहुत ही अच्छा जगह है,

जहाँ आप अपने गर्लफ्रेंड के साथ में आ कर समय बिता सकते हैं और पूरी तरह से कम्फर्टेबल हो कर प्यार कर सकते हैं। क्यूंकि इस जगह पर ज्यादातर कपल्स लोग ही घूमने आते हैं। इसके अलावा पटना का मरीन ड्राइव और इको पार्क कपल्स के लिए बहुत ही अच्छा जगह है।

पटना के आसपास घूमने लायक जगह?

अगर आप पटना के आसपास घूमने के जगह को खोज रहे है तो आप एक बार बोध गया घूमने जरूर जाए, यह जगह भगवान् बुद्ध के स्थल है।

यहां पर आपको कई सारे भगवान् बुद्ध के मंदिर मिल जाएंगे, यहाँ पर आप आध्यात्मिक जीवन का आनंद ले सकते हैं। ऐसे में आप अपने पुरे परिवार के साथ, गर्लफ्रेंड के साथ या फिर आप अपने दोस्तों के साथ में घूमने जा सकते है।

पटना में खाने के लिए क्या क्या फेमस है?

patna me khane ke liye famous food
patna me khane ke liye famous food

आप अगर बिहार में आते हैं तो आपको बता दें की बिहार का सबसे फेमस खाने की सामग्री – लिट्टी चोक्खा है। यानी की आपको बैगन टमाटर का चटनी जिसे चोखा भी कहा जाता है और साथ में सत्तू का लिट्टी आप पटना में खा सकते हैं जो की पटना का फेमस खाना है। साथ ही आपको बता दें की पटना में आपको और भी अन्य खाने के समान जैसे की समोसा चाट पटना का फेमस खाने का व्यंजन है।

पटना में रुकने की जगह?

पटना एक राजधानी है, इसलिए आपको यहां पर रुकने के लिए कोई भी टेंशन नहीं है। क्यूंकि यहाँ पर आपको कई होटल मिल जायेंगे, जिसमे आप रह सकते हैं। आपको पटना जंक्शन से लेकर पुरे पटना में कई सारे होटल मिल जायेंगे जिसमे आपको बहुत सस्ते दाम से लेकर अच्छे फैसिलिटी वाले तक होटल मिल जायेंगे। ऐसे में आप पटना में होटल में रुक सकते हैं।

पटना कैसे घूमे?

पटना घूमने के लिए आप ट्रैन और गाड़ी का मदद ले सकते हैं। अगर आपके पास बजट अच्छा है तो आप ओला, उबेर, रपिडो जैसे इ-कैब का मदद ले सकते हैं। साथ ही पटना शहर में बस, टेम्पू, बाइक इत्यादि की मदद से घूम सकते हैं। साथ ही आप पटना में ट्रैन से भी घूम सकते हैं। लेकिन आपके लिए सबसे सही ऑटो रहेगा, जो आपको पुरे पटना में घुमने में सहायता करेगी।

पटना जाने के लिए सही समय?

पटना जाने के लिए सही समय की बात की जाए तो आप मार्च से मई और सितम्बर से नवंबर में घूमने आ सकते हैं। क्यूंकि इन दिनों यहां ना तो बहुत ज्यादा गर्मी होती है, ना ही बहुत ज्यादा बारिश होती है, और ना ही बहुत ज्यादा ठण्ड होती है। ऐसे में यह समय में पटना जाने के लिए बहुत ही सही समय है।

पटना घुमने में खर्चा?

patna ghumne ka kharcha
patna ghumne ka kharcha

पटना में घूमने का खर्चा की बात की जाए तो आपको सबसे पहले होटल का खर्च बता देंते हैं। आपको एक दिन का यहाँ 700 रुपया से लेकर 1200 रुपया का खर्च आएगा। इसके साथ ही आपको अगर यहाँ का ऑटो की बात की जाए तो आपको एक ऑटो मैक्सिमम एक बार का 20 रुपया से लेकर 30 रुपया लेते हैं। तो आपको दिन भर का भी 500 रुपया से ज्यादा ऑटो का खर्च नहीं आएगा।

इसके अलावा आपके खाने – पिने का खर्च 500 रूपये का आएगा। तो इस तरह से आपको पटना में घूमने का खर्च 1000 रूपये से लेकर 2000 रूपये तक आएगा। हालाँकि यह खर्च 500 रूपये से भी कम में हो सकता है अगर आप पैसे को बचते हुये चलिएगा।

पटना घूमते समय अपने साथ क्या रखें?

पटना में घूमने के साथ में आप अपने साथ कैमरा रख सकते हैं और एक नार्मल बैग रख सकते हैं। साथ ही आप अपने साथ में चश्मे रख सकते हैं ताकि आपको धुप में घूमने में मदद मिल सके। इसके अलावा आप अपने साथ में एक या दो मास्क जरूर रखे क्यूंकि यहाँ पर गाड़ियां खूब चलती है।

ऐसे में मास्क आपको धूल से बचने में मदद करेगी। इसके अलावा आप कुछ खाने पिने के समान अपने साथ में रख सकते हैं।

पटना घूमते वक़्त आप अपने साथ में खुल्ला नोट जैसे की 100 रूपये 50 रूपये जरूर रखे क्यूंकि यहाँ पर ज्यादातर लोग ऑनलाइन पेमेंट का इस्तेमाल नहीं करते हैं।

FAQ

Question : पटना में सबसे अच्छी जगह कौन सी है?

Answer – यूँ तो पटना में कई जगह घूमने के लिए है। पर सबसे अच्छी जगह यहाँ पर का भगवान् राम मंदिर है। जिसके दर्शन करने के लिए भारत के कोने – कोने से आते हैं। ऐसे में आप भगवान् राम मंदिर जो की पटना रेलवे जंक्शन के पास में ही है, आप इस जगह पर घूमने के लिए जरूर जाए।

Question : पटना में सबसे फेमस घूमने वाले स्थान हैं?

Answer – पटना में सबसे फेमस घूमने वाले स्थल चिड़िया घर, विज्ञानं केंद्र, इको पार्क, पटना मॉल इत्यादि है। इसके अलावा आप मरीन ड्राइव, एन आई टी घाट घूमने के लिए जा सकते हैं। साथ ही पटना में घूमने के लिए सबसे ख़ास जगह यहां पर गर्मी में घूमने के लिए है, जो की पटना के संपतचक में वाटरपार्क है। जहाँ पर गर्मी में आप नहाने का मजा ले सकते हैं।

Question : पटना का फेमस चीज क्या है?

Answer – पटना में कई सारे चीज़ फेमस है, जो पटना को बेहद ही खास बनाती है। पटना में लिट्टी चोखा खाने के लिए फेमस है। पटना में मरीन ड्राइव, सुंदर गंगा नदी को देखने के लिए बहुत ही अच्छा जगह है। और साथ ही पटना का संपतचक, वाटरपार्क नहाने के लिए बहुत ही अच्छा जगह है। इसके अलावा पटना का सबसे फेमस – सोनपुर मेला है।

Leave a Comment