Nainital me ghumne ki jagah – नैनीताल कहां है, कैसे पहुंचे

दोस्तों या परिवार के साथ वीकेंड में, ठंड के मौसम में घूमने का शौकीन है और आप हिल स्टेशन पर जाने का प्लान बना रहे हैं। तो आप नैनीताल का ट्रिप बनाना सकते हैं जहाँ पहाड़ों पर बैठकर मैगी खाना और चाय पीने का मजा लेना चाहते हैं नैनीताल ट्रिप काफी सही होगा। नैनीताल घूमने के लिए एक बहुत ही सुंदर जगह है जहां की सुंदरताओं को देखकर आप खुश हो जाएंगे।

इस लेख में हम आपको Nainital me ghumne ki jagah से जुड़ी सभी बातें बताएंगे जैसे कि नैनीताल कब जाना चाहिए, नैनीताल में घूमने की कौन कौन सी जगहें हैं, नैनीताल में रुकने की क्या व्यवस्था है और नैनीताल पर्यटक स्थल घूमने में कितना खर्च आयेगा, नैनीताल का क्या फेमश है? नैनीताल के बारे में आइये जानते है कृपया पूरा पढ़े।

नैनीताल कहां है?

दोस्तों नैनीताल बहुत ही खूबसूरत जगह है और यहां पर लाखों पर्यटक हर साल घूमने के लिए आते हैं। हम आपको बता दें नैनीताल उत्तराखंड राज्य का एक छोटा सा हिस्सा है जो चारों ओर पहाड़ियों से घिरा हुआ है और यहां आने के बाद आप मंत्रमुग्ध भी हो जाएंगे पर बात आती है कि नैनीताल कैसे जाया जाता है, तो चलिए जान लेते है नैनीताल कैसे पहुंचे?

Nainital Uttarakhand

कैसे पहुंचे नैनीताल?

नैनीताल तक आने के लिए आप तीन रास्तो से आ सकते हैं। रोड से, ट्रैन से और हवाई जहाज से।

यहां का नजदीकी रेलवे स्टेशन काठगोदाम है और नजदीकी हवाई अड्डा पंतनगर एयरपोर्ट है। आप चाहें तो यहां सड़क मार्ग से भी आ सकते हैं। बेहतर सड़क मार्गों के द्वारा नैनीताल राज्य के कई मुख्य पर्यटन स्थानों से जुड़ा हुआ है। काठगोदाम रेलवे स्टेशन में उतरने के बाद आप बस या टैक्सी लेकर नैनीताल तक पहुँच सकते हैं।

बस का किराया प्रति व्यक्ति ₹70 के करीब रहेगा और वहीं दूसरी तरफ टैक्सी का किराया ₹150 के करीब रहेगा। अगर आप पंतनगर एयरपोर्ट पर उतरते हैं तो वहां से टैक्सी का किराया ₹250 के करीब होता है। अगर आप निजी वाहन से नैनीताल आने का प्लान बना रहे हैं तो पूरी सतर्कता बरतें। पहाड़ी रास्ते ज्यादा घुमावदार होते हैं, इसलिए वाहन की गति पर अपना ध्यान बनाकर रखें।

जब आप टैक्सी से उतरेंगे तो नैना लेक के पास ही आप उतरेंगे और आप नैना लेक के पास ही होटल ले लें। यहां पर होटल आपको ₹800 से ₹5,000 तक मिल जाएंगी और अगर आप इससे भी कम खर्च में रुकना चाहते हैं तो नैना लेक से आधा किलोमीटर पहले एक लॉज पड़ेगा जहां आप ₹70 दिन में रुक सकते हैं। इन दोनों जगहों में कहीं भी रुकने के बाद आप घूमने के लिए निकल जाइए।

यहां घूमने के लिए आपको स्कूटी और बाइक, बुलट रेंट पर ले कर खुद से चलने का मजा ले सकते हैं। स्कूटी का प्रतिव्यक्ति किराया ₹600 के करीब रहेगा। वहीं बुलट का प्रतिव्यक्ति किराया हजार रुपये के करीब रहेगा। स्कूटी और बाइक लेने के लिए आप के पास लाइसेंस और आधार कार्ड होना जरूरी है। जिसको ये जमा करवा लेते हैं और साथ में आपको हजार एक्ट्रा जमा करना पड़ेगा जो आपको बाद में रिटर्न मिल जाएंगे।

नैनीताल में घूमने की जगह

नैनीताल में एक नहीं बल्कि कई घूमने की जगह मौजूद है। सारे जगह आपको एक अलग-अलग दृश्य देते हैं। नैनीताल में घूमने के जगह :-

नैनीताल झील

nainital  lake

पुरे नैनीताल में घूमने के लिए सबसे मेन जगह हैं नैनीताल झील जब नैनीताल का प्लान कर रहे हो और सर्च करेंगे तो नैनीताल झील ही दिख रहा होगा।

नैनीताल शहर का एक खूबसूरत सा झील है जो कि पहाड़ियों से घिरी हुई है। यह एक प्राकृतिक झील जो नैनीताल की सबसे प्रमुख जगहों में से एक है इस में आप बोट चलाने का मजा ले सकते है  या नौका विहार पिकनिक कर सकते हैं और खासकर शाम की सैर करने एक बहुत पॉपुलर स्थान है।

टिफिन टॉप

tiffin top nainital

नैनीताल में घूमने के सबसे बेहतरीन जगह में से एक टिफिन टॉप है। इस जगह से आप पूरे नैनीताल को काफी अच्छे से देख पाएंगे। आपको दिखेगा की चारों तरफ से जंगल व झाड़ियां से घिरा हुआ यह जगह काफी खुशनुमा और शांति वाला जगह है। अगर आप प्रकृति से प्रेम करते हैं तो आपको यह जगह आपके मन को भा जाएगा।

इस जगह की ठंडी ठंडी हवाओं का मजा लेते हुए आप पूरे नैनीताल को ऊपर से देख सकते हैं।

अगर आपने नैनीताल आए हैं और इस जगह पर नहीं आए तो आपका सफर अधूरा सा रह जाएगा। नैनीताल में पिकनिक के लिए अच्छे स्थानों में से एक रूप में जाना जाता है टिफिन टॉप पर आने के लिए आपको पैदल थोड़ी दूर चलनी होती है। जो आजकल दोस्तों में यात्रा ट्रैकिंग और यात्रा ट्रैकिंग टूर से काफी पॉपुलर हो रहा है।

जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क

jim national corbett park nainital

अगर आप जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में अक्टूबर से फरवरी महीने के बीच आते हैं तो आपके यहां कुछ ऐसे पक्षी देखने को मिलेंगे जिसे आप और कहीं भी नहीं देख सकते हैं। जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में एंट्री से पहले आपको ₹200 देना होता है, यहां कार से सफारी भी कराया जाता है। जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में सफारी करने का समय सुबह 6:30 से लेकर 10:00 तक और दोपहर 1:30 से शाम 5:00 तक है।

यहां आकर आप शेर, बाघ के साथ-साथ कई और जंगली जानवर भी देख सकते हैं। अगर आप नैनीताल घूमने आए तो जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क को जरूर देखें। नैनीताल का जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क अपने शांत वातावरण, हरियाली और ठंडी ठंडी हवाओं के लिए जानी जाती है।

नैनी देवी टेम्पल

naina devi temple nainital

नैनी झील के किनारे पर प्रसिद्ध नैना देवी मंदिर है जो नैनीताल में सबसे अधिक देखे जाने वाले हिन्दू तीर्थ स्थलों में से एक है। यहां पर एक पवित्र पीपल के पेड़ के साथ मंदिर में हनुमान और भगवान गणेश की भी मूर्तियां स्थित हैं। यहां पर आप आराम से दर्शन कर सकते हैं। यहां पर दर्शन करने में किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं जाएगी। यहां पर बाजु में बोर्ड हाउस भी लगा हुआ है जहां आप बोटिंग कर सकते हैं। बोटिंग का किराया हाप राउंड लेने का 50 से 100 रुपये के करीब रहेगा और फुल राउंड अगर आप लेना चाहते हैं तो इसका किराया ₹200 के करीब रहेगा।

कैंची धाम

Kainchi Dham nainital

नैनीताल के किनारे स्थित कैंची एक जगह है, यह एक धार्मिक तीर्थ स्थल है और यहां नैनीताल के सबसे प्रसिद्ध मंदिरों में से एक मंदिर भी है। नैनीताल में धार्मिक स्थलों में सबसे ऊपर कैंची धाम का नाम आता है। कैंची धाम में एक बड़ा मंदिर है जो हनुमान मंदिर के नाम से जाना जाता है। हर साल यहां हजारों भक्तों भगवान के दर्शन करने आते हैं। कैंची धाम सुबह 6:30 से लेकर शाम के 6:30 तक खुला रहता है। यहां आकर लोग हनुमान जी का पूजा करते हैं और काफी सुंदर नजारा देखते हैं। कई लोग यहां पर बैठकर लंबे समय तक भगवान को याद करते हैं।

नौकुचियाताल व भीमताल

Naukuchhiyatal Bhimtal

नैनीताल में मौजूद यह झील 175 फीट गहरा है और नैनीताल की सबसे गहरी जिलो में से एक है। यह अपने चारों तरफ की हरियाली और सुंदरता के कारण जाना जाता है। यहां का दृश्य देखकर लोग मंत्र मुक्त हो जाते हैं और यहां बैठकर शांति का एहसास करते हैं। नैनीताल घूमने आए पर्यटकों के लिए यह एक पसंदीदा जगह है। यहां लोग नाव का भी शहर करते हैं और साथ ही यह जगह कैंपिंग के लिए भी मशहूर है। अगर आप नैनीताल आते हैं तो इस जगह पर कैंपिंग कर सकते हैं।

हिमालय संग्रहालय

नैनीताल में एक ऐतिहासिक संग्रहालय मौजूद है जिसका स्थापना 1987 में किया गया था। इस संग्रहालय में उत्तराखंड का समाज, संस्कृति, दस्तावेज जैसी चीज रखी हुई है। नैनीताल घूमने आने वाले पर्यटकों में महत्वपूर्ण जगह है, क्योंकि इससे नैनीताल और उत्तराखंड का इतिहास जुड़ा हुआ है।

इस संग्रहालय में उत्तराखंड की इतिहास संस्कृति और पौराणिकता को एक साथ संभलकर रखा गया है। अगर आप प्राचीन या ऐतिहासिक चीजों को देखना पसंद करते हैं तो आपको इस जगह जरूर आना चाहिए।

खुरपा ताल

अगर आप नैनीताल घूमने आए हैं तो खुरपा ताल जगह पर जरूर घूमने जाएं। यह जगह नैनीताल से सिर्फ 12 किलोमीटर दूर है। 5500 फीट के ऊंचाई पर मौजूद खुरपा ताल उत्तराखंड के सबसे खूबसूरत जगह में से एक है।

इस स्थान पर आपको बड़े-बड़े पेड़ दिखाई देंगे जो इसे एक अलग रूप देते हैं। अगर आप नैनीताल में साफ सुथरे जगह पर घूमना चाहते हैं तो आपके यहां जरूर पहुंचना चाहिए।

इस झील का पानी साफ में कई सारी मछलियां भी देखने को मिलेंगे और यहां आप ट्रैकिंग करने मौका मिलेगा और साथ ही सूर्यास्त का दृश्य काफी अच्छे से देख सकते हैं।

केव गार्डन

Cave Garden Nainital

बोटिंग करने के बाद आप केव गार्डन घूमने के लिए निकल जाइए। यहां की एंट्री फीस ₹70 के करीब लगती है और यहां पर छह गुफाएं आपको देखने को मिल जाएंगी। जिसमें से टाइगर गुफा, पैंथर गुफा, फ्लाइंग फॉक्स गुफा और गिलहरी गुफा के साथ साथ चमगादड़ गुफा और वानर गुफा भी स्थित है।

ये सभी गुफाएं सुरंग के माध्यम से एक दूसरे से जुड़े हुए हैं। अगर आप पतले हैं तो तभी इन गुफाओं में जाने का प्रयास करें। केव गार्डन नैनीताल में दोस्तों के साथ घूमने लायक जगह है।

स्नो व्यू प्वाइंट – Snow View Point

Snow View Point nainital

केव गार्डन से निकलने के बाद आप स्नो व्यू प्वाइंट (Snow View Point) घूमने के लिए निकल जाइए। स्नो व्यू प्वाइंट (Snow View Point) नैनीताल में पर्यटकों द्वारा सबसे अधिक देखे जाने वाली जगहों में से एक है। यहां पर आप एडवेंचर एक्टिविटी भी कर सकते हैं जैसे कि फ्री फॉल, ब्लैक फॉक्स डांसिंग कार और भी बहुत कुछ उपलब्ध है।

दोस्तो रोपवे के जरिए स्नो व्यू प्वाइंट का भी आप दृश्य को देख सकते हैं। यहां पर रोपवे का किराया ₹300 है जो कि अप और डाउन का लगता है।

मॉल रोड

mall road Nainital

दोस्तों इस स्नो व्यू प्वाइंट से घूम कर आने के बाद आप शाम को मॉल रोड घूम सकते हैं। यहां पर आप शॉपिंग वगैरह भी कर सकते हैं और यहां पर घूमने के लिए आप साइकिल का भी प्रयोग कर सकते हैं। साइकिल लेकर आप आराम से यहां घूम सकते हैं और यहां की खूबसूरती का आनंद उठा सकते हैं।

साइकिल का प्रतिव्यक्ति किराया ₹50 के करीब रहेगा। दोस्तों एक दिन में आप ये सब जगह घूम सकते हैं और यहां पर खाने पीने की किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं जायेगी। यहां पर खाने के लिए जगह जगह स्ट्रीट फूड मिल जाएंगे और खाने में आपको 150 से 2 ₹100 में आराम से खाने की व्यवस्था भी हो जायेगी।

रानीखेत

दूसरे दिन में आप रानीखेत घूमने का प्लान बनाइए। नैनीताल से रानीखेत की दूरी लगभग 55 किलोमीटर की है। यहां पर आप प्रगति की खूबसूरती का आराम से आनंद ले सकते हैं।

यहां आप प्राइवेट टैक्सी, बाइक या स्कूटी से जा सकते हैं। अगर बाइक या स्कूटी से नहीं जाना हो तो आप बस से जा सकते हैं, बस का किराया 200 से ₹250 के करीब एक आदमी पर आएगा।

यहां रानीखेत में सबसे प्रसिद्ध रानी झील, झूला देवी टेम्पल में घूमने को निकल जाइए। झूला देवी मंदिर काफी घंटियां बांधी दिखेंगे मनोकाम मांगने और पुरा होने पर लगते हैं। यहाँ पर आप कैंपिंग ट्रेकिंग, गोल्फिंग, फ़ोटो शूट का मजा ले पाएंगे।

चौबटिया व्यू प्वाइंट

झूला देवी टैंपल से निकलने के बाद आप रानीखेत में स्थित चौबटिया व्यू प्वाइंट पर घूमने का प्लान बना सकते हैं । यहां पर आपको प्रगति की खूबसूरती का अद्भुत नजारा देखने को मिल जाएगा।

नैनीताल ट्रिप पर आप चौबटिया व्यू प्वाइंट जरूर जाएं, क्योंकि यहां सबसे ज्यादा पर्यटक घूमने के लिए आते हैं।

यहाँ घूमने बाद आपको मार्केट घूमने का मौका भी मिल जाएगा। जहां पर आप शॉपिंग करने के साथ साथ स्ट्रीट फूड का भी आनंद ले सकते हैं।

नैना पीक

Naina Peak

तीसरे दिन में आप नैना पीक घूमने का प्लान बना सकते हैं। दोस्तो, नैना पीक पर जाते हुए लगभग दो किलोमीटर ऊपर चढ़ाई करनी पड़ती है। जाते समय आप पानी की बोतल साथ लेकर जाएं। रास्ते में काफी पेड़ मिलेंगे, जिनके नीचे बहुत ठंडी छाया रहती है। जब आप ऊपर पहुंच जाएंगे तो वहां पर आपको चाय की दुकान और खाने पीने के लिए चाउमिन भी आपको मिल जाएगी। जब नैना पीक पर पहुंच जाते हैं तो आपको वहां से पूरा नैनीताल साफ दिखाई देगा और आपको लगेगा कि स्वर्ग सिर्फ यहीं पर है।

लेक व्यू प्वाइंट

नैना पीक से घूमने के बाद आप लेक व्यू प्वाइंट जाने का प्लान बनाइए। नैनीताल लेक काफी सुखद अनुभव कराती है। यह आपके जीवन के उतार चढ़ाव को भी दर्शाती है तथा आपको कुछ समय तक सबकुछ भूल जाने को प्रेरित करती है। यह मनोरम दृश्य मन को मोह लेता है तथा आपको एक सुंदर तथा आनंद के सपनों में भेज देता है। लेक व्यू प्वाइंट सरोवर नगरी के नाम से भी जाना जाता है।

हिमालयन व्यू प्वाइंट

लेक व्यू प्वाइंट घूमने के बाद आप हिमालयन व्यू प्वाइंट घूमने का प्लान बनाइए। हिमालयन व्यू प्वाइंट से आपको हिमालय का नजारा साफ देखने को मिल जाएगा और यहां पर प्रगति की खूबसूरती को देखकर आपका मन मोहित हो जाएगा। हिमालयन व्यू प्वाइंट के बाद आप लवर्स प्वाइंट घूमने का प्लान बनाइए।

लवर प्वाइंट

Lover point Nainital

यहां आपको कुछ खास मजा तो नहीं आएगा। यह सिर्फ नाम के लिए ही लवर प्वाइंट है। बस यहां दिल दहलाने देने वाली गहराई और प्राकतिक सौन्दर्य का अद्भुत मिश्रण देखने को मिल जाएगा।

इन सभी जगह घूमने के बाद यहां पर घूमने लायक अन्य जगह जैसे कि राजभवन, नैनीताल जू, गरुण ताल, घोर घाट मंदिर, चीना बाबा मंदिर, अप्पू घर जैसी भी जगह स्थित है

जहां पर पर्यटक सबसे ज्यादा घूमने के लिए आते हैं। नैनीताल में आपको जगह जगह पैराग्लाइडिंग करने के ऑप्शन भी मिल जायेंगे जिसका खर्च केवल 1500 से 2000 के करीब आयेगा।

नैनीताल में घूमने का  खर्चा

अब बात आती है कि यहां पर घूमने में कितना खर्चा आएगा तो हम आपको बता दें कि यहां पर घूमने में आपका संपूर्ण खर्च 6000 से 7000 के करीब रहेगा। जिसमें टिकिट प्राइस जुड़ा हुआ नहीं है और नैनीताल में घूमने जाने का good समय मई से जून का रहेगा।

इस टाइम पर आपको यहां सबसे ज्यादा पर्यटक देखने को मिल जायेंगे। दोस्तों जब आप नैनीताल घूमने के बाद काठगोदाम रेलवे स्टेशन के लिए निकले तो 07:00 बजे के पहले ही निकल जाइए क्योंकि रात को यहां पर टैक्सी नहीं चलते हैं और अगर टैक्सी मिलती भी हैं तो एक्ट्रा चार्ज आपसे मांगेंगी। तो आप 07:00 बजे के अगर पहले निकल जाएंगे तो आप कम खर्च में स्टेशन तक पहुंच सकते हैं।

नैनीताल घूमने के बाद अगर और घूमने का मन है तो आप रानीखेत में घूम सकते हैं

FAQ:

नैनी लेक क्या है?

नैनी लेक नैनीताल का एक प्रमुख झील है जिसका सुंदर वातावरण और बोटिंग का अनुभव पर्यटक को प्रदान करता है।

माल रोड क्या है और यहाँ का क्या महत्व है?

माल रोड एक व्यापारिक और मनोरंजन स्थल है जिसमे आप शॉपिंग कर सकते हैं और स्थल के स्थलों का आनंद ले सकते हैं।

स्नो व्यू पॉइंट क्यों प्रसिद्ध है?

यह एक दर्शन स्थल है जहाँ से आपको हाइमलाइया की हसीन पहाड़ियों का शानदार दृश्या मिलता है।

टिफ़िन टॉप पर क्या देखा जा सकता है?

यहाँ से आप नैनीताल का पॅनोवरमा देख सकते हैं और छाए के साथ स्नॅक्स का आनंद ले सकते हैं।

नैना देवी मंदिर क्यों मशहूर है?

यह मंदिर नैनी लेक के किनारे स्थित है और यहाँ नैना देवी की पूजा होती है।

फ्लॅट्स क्या है और यह क्यों प्रसिद्ध है?

फ्लॅट्स एक खुला मैदान है जहाँ आप घोड़े पर घूम सकते हैं या फिर बस विश्राम कर सकते हैं।

निष्कर्ष:

दोस्तों ऊपर दिए गए लेख में हमने आपको Nainital me ghumne ki jagah के बारे में विस्तार से बताया है। आप भी nainital ghumne ki jagah के बारे में जानना चाहते हैं तो ऊपर दिए गए लेख को ध्यान से पढ़ें।

दोस्तों ठंड के मौसम में नैनीताल घूमने आपके मन को मोह लेगा। नैनीताल में आपको बहुत अच्छे-अच्छे दृश्य देखने को मिलेंगे।नैनीताल चारों तरफ से पहाड़ियों से घिरा हुआ है इस कारण इसकी सुंदरता और भी बढ़ जाती है।

Leave a Comment